-आरोपी की भागने में सहायता करने पर आरोपी के बड़े भाई को भी गिरफ्तार किया।
-आरोपी ने पैसों के लेन देन के विवाद में जानलेवा हमले की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
PANIPAT AAJKAL : 24 मार्च 2025, तहसील कैंप के प्रकाश नगर में रविवार को बाद दोपहर 3:00 बजै प्रॉपर्टी डीलर पर चाकू से जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने वारदात के महज 24 घंटे के दौरान काबू कर, आरोपी की भागने में सहायता करने पर आरोपी के बड़े भाई को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रोहित राणा व अमित राणा के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही उन्होंने आरोपी कि धरपकड़ की जिम्मेदारी सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम को सौंपी थी। सीआईए वन टीम ने रविवार को आरोपी के घर पर दबिश दी तो टीम के पहुंचने से पहले आरोपी के बड़े भाई अमित राणा ने आरोपी को रोहित राणा को पैसे देकर घर से भगा दिया था। सीआईए वन पुलिस टीम ने सोमवार को मिले विशेष इनपुट के आधार पर दबिश देकर आरोपी अमित को खोतपुरा रोड पर गंदा नाला के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मुख्य आरोपी रोहित राणा को सेक्टर 13/17 में हेलीपेड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी अमित राणा को धारा 253(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी रोहित राणा ने पुलिस को बताया कि उसका विनय के साथ पैसों का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। उसने विनय को 40 लाख रुपए दिए थे। पैसों को लेकर करीब 10 दिन पहले उसकी विनय के साथ कहासुनी भी हुई थी। इसी की रंजीश रखते हुए उसने रविवार को विनय पर चाकू से जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया।
दोनों आरोपियों को पुलिस मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व चाकू बरामद करने के साथ ही गहनता से पूछताछ करेंगी।
यह है मामला
थाना तहसील कैंप में हर्ष पुत्र प्रवीन निवासी प्रकाश नगर तहसील कैंप ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसका बड़ा भाई विनय प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है।भाई विनय की कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाले रोहित पुत्र अनंतपाल राणा के साथ पैसों को लेकर कहासुनी हुई थी। 23 मार्च को दोपहर करीब 3:00 बजे भाई विनय बाइक पर सवार होकर सब्जी मंडी तहसील कैंप से घर की तरफ लौट रहा था। वह भी भाई के पीछे-पीछे पैदल घर लौट रहा था। तभी रोहित राणा एक्टिवा पर सवार होकर उसके पास से गुजरा और उसने आगे जाकर राज टेंट हाउस के सामने विनय की बाइक के आगे अपनी एक्टिवा अड़ाकर रास्ता रोका और विनय पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने उसके भाई विनय को जमीन पर गिराकर पेट व शरीर के अन्य हिस्सो पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये। वह शोर मचाते हुए बचाने के लिए भाई की तरफ दौड़ा तो आरोपी फरार हो गया। आरोपी रोहित राणा ने रंजिश रखते हुए उसके भाई विनय पर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया है। वह परिवारजनों के साथ भाई विनय को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टर ने चोट ज्यादा होने के कारण उसे रेफर कर दिया। उसने भाई को ईलाज के लिए प्रेम अस्पताल में दाखिल करवा दिया। जहां विनय का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हर्ष की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में आरोपी के खिलाफ धारा 109, 126(2) बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।