Top Stories
-
होम गार्ड के जवान ने सड़क पर मिले बैग को उसके असल मालिक को लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय, बैग में मोबाइल फोन, 2 हजार रूपए, एक चैक बुक व अन्य जरूरी कागजात थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने होमगार्ड के जवान की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन से अनुशंसा कर जवान को सम्मानित करवाया जाएगा।
होमगार्ड के अंशकालिक प्लाटून कमांडर सुभाष को जीटी रोड पर गुरूद्वारे के सामने वीरवार को रोड पर एक बैग पड़ा मिला था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिं .........
Read more -
पानीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। अपहरण के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर, कब्जे से अपहर्त 27 वर्षीय नीरज को सकुशल छुड़ाया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल व 2 खाली खोल बरामद हुए।
आरोपियों ने शनिवार को बबैल रोड से 27 वर्षीय नीरज निवासी सैनी कालोनी का अपहर्ण कर अगले दिन भाई आशिष को फोन कर 80 लाख रूपए फिरौती की मांग की थी।
आरोपि .........
Read more -
अनाज मंडी से गाड़ी चोरी कर भाग रहे आरोपी को सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी पर तैनात स्टाफ ने पीछा कर कुछ दूरी पर ही आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की।
पानीपत अनाज मंडी से गाड़ी चोरी कर भाग रहे आरोपी को सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी पर तैनात स्टाफ ने पीछा कर कुछ दूरी पर ही आरोपी को काबू करने में कामयाबी ह .........
Read more -
बैंक व इंश्योरेंस के ऑफिस में लगी आग को बुझाने में पुलिस की डायल 112 (इआरवी) गाड़ी की रही मुख्य भूमिका। इआरवी व दमकल की गाड़ियों की मदद से समय रहते आग पर काबू पाकर बैंक में रखे करोड़ों रूपयों को जलने से बचाया।
दुर्घटना के दौरान तुरंत सहायता उपलब्ध करवाने के लिए इआरवी की प्रत्येक गाड़ी में उपकरण रखे गए है। उक्त दुर्घटना में इन्ही उपकरणों की मदद से बिल्डिंग के .........
Read more -
उप-पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप सड़क पर बिखरे मिले नोट, जिस किसी की भी यह अमानत है वह पूरी जानकारी देकर यातायात के पूर्व जोन के इंचार्ज से अपनी गुम हुई राशि को प्राप्त करे।
उप-पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप ने जानकारी देते हुए बताया शहर यातायात के पूर्व जोन के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार रविवार को सुबह टीम के साथ शहर .........
Read more -
पानीपत 21 मई- डीसी सुशील सारवान ने शनिवार को जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और उनमें गति लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिवाह स्थित नए बस स्टैंड परिसर का भी दौरा किया और कहा कि काम मे तेजी लाए .........
Read more -
सांसद ने किया बाल भवन में समर कैम्प का उद्घाटन
पानीपत, 20 मई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय बाल भवन में लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने समर कैम्प का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ब .........
Read more -
आर्थिक मदद के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल करना होगा ऑनलाइन आवेदन: उपायुक्त जिला उपायुक्त सुशील सारवान- कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना के कारण अकाल मौत का ग्रास बने नागरिकों के परिजनों को सरकार की ओर से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जी रही है।
पानीपत, 19 मई। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना के कारण अकाल मौत का ग्रास बने नागरिकों के परिजनों को सरकार क .........
Read more -
उपायुक्त सुशील सारवान ने श्रम विभाग के कार्यालय में निरीक्षण करने के बाद उपश्रमायुक्त को निर्देश दिए हैं कि श्रम विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय आना सुनिश्चित करें।
कहीं बाहर जाने के लिए मूवमेंट रजिस्टर में इन्द्राज करके जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर हाजिरी लगाना सुनिश्चित करे। यदि कोई कर्म .........
Read more -
ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद की फोटोयुक्त मतदाता सूची एक जनवरी 2022 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर तैयार की जाएगी:-उपायुक्त
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई से 13 जून तक वार्ड स्तर पर मतदाता सूची का प्रारूप तैयार होगा और वार्ड स् .........
Read more
-
-- -
-
1 -
Ads here -
Ads here -
Notice (8): Undefined index: Website Home Right SideBar 1 [APP/View/Elements/rightsidebar.ctp, line 115]
Code Context" alt="img" height="300" width="260"><li>
<figure class="effect-lily">
<a target="_blank" href="<?php echo (substr($ads['Website Home Right SideBar 3']['link'],0,4)=='http') ? $ads['Website Home Right SideBar 3']['link']:'http://'.$ads['Website Home Right SideBar 3']['link'];?>"><img src="<?php echo $ads['Website Home Right SideBar 1']['image'];?>" alt="img" height="300" width="260"></a>
$viewFile = '/home/panipataajkal/public_html/app/View/Elements/rightsidebar.ctp' $title_for_layout = 'Panipat Aaj Kal' $details = array( (int) 0 => array( 'News' => array( 'id' => '22095', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'होम गार्ड के जवान ने सड़क पर मिले बैग को उसके असल मालिक को लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय, बैग में मोबाइल फोन, 2 हजार रूपए, एक चैक बुक व अन्य जरूरी कागजात थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने होमगार्ड के जवान की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन से अनुशंसा कर जवान को सम्मानित करवाया जाएगा। ', 'content' => '<p>होमगार्ड के अंशकालिक प्लाटून कमांडर सुभाष को जीटी रोड पर गुरूद्वारे के सामने वीरवार को रोड पर एक बैग पड़ा मिला था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह की मौजूदगी में बैग असल मालिक को लौटाकर होमगार्ड के जवान ने ईमानदारी का परिचय दिया। बैग रिटायर्ड हेड मास्टर शहर मालपुर निवासी बलवान सिंह का था। बैग में मोबाइल फोन, 2 हजार रूपए, एक चैक बुक व अन्य जरूरी कागजात थे। खोया बैग पाकर बलवान सिंह के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। </p><p><br></p><p>होमगार्ड का अंशकालिन प्लाटून कमांडर सुभाष ट्रैफिक के पूर्व जोन में तैनात होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी प्वाइंट पर चैक करते हुए वीरवार को जीटी रोड पर बस स्टेंड से संजय चौक की तरफ जा रहा था। गुरूद्वारे के पास पहुंचने पर रोड की दूसरी और जाने लगा तो एक काले रंग का बैग पड़ा दिखाई दिया। सुभाष ने बैग को उठाकर चैक किया तो उसमें मोबाइल फोन, पैसे व अन्य जरूरी कागजात मिले। वह बैग को लेकर लघु सचिवालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह के पास कार्यलय में पहुंचा और बैग मिलने बारे जानकारी दी। इसी दौरान बैग में रखे मोबाइल फोन की घंटी बजी, सुभाष ने फोन उठाकर बात की तो सामने वाले ने अपनी पहचान शहर मालपुर निवासी रिटायर्ड हेड मास्टर बलवान सिंह के रूप में बताते हुए उक्त मोबाइल बैग सहित गुम होने बारे जानकारी दी। बैग के असल मालिक बलवान सिंह को लघु सचिवालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह के कार्यालय में बुलाकर उसका गुम हुआ बैग सही सलामत लौटाया गया।</p><p> </p><p>बलवान सिंह किसी निजी काम से गांव से पानीपत रेलवे रोड पर आया हुआ था। काम पूरा होने पर वापिस घर जा रहा था तो रेलवे रोड के सामने सड़क को पार करने के दौरान उनके थैले से बैग गिर गया था। गुम हुआ उसका बैग पाकर बलवान सिंह ने चेहरे पर खुशी का ठीकाना नही रहा इसके लिए बलवान सिंह ने जिला पुलिस का आभार व्यक्त किया।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22585"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1653571561', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-05-26 18:56:01', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-05-26 18:56:01', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 1 => array( 'News' => array( 'id' => '22093', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'पानीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। अपहरण के तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर, कब्जे से अपहर्त 27 वर्षीय नीरज को सकुशल छुड़ाया। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल व 2 खाली खोल बरामद हुए। ', 'content' => '<p>आरोपियों ने शनिवार को बबैल रोड से 27 वर्षीय नीरज निवासी सैनी कालोनी का अपहर्ण कर अगले दिन भाई आशिष को फोन कर 80 लाख रूपए फिरौती की मांग की थी। </p><p><br></p><p>आरोपियों ने नीरज को खेत में बंधक बनाकर अपने एक साथी को वहा पर छोड़ा था। उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।</p><p><br></p><p>पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सोमवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया ही सीआईए-वन पुलिस की टीम ने सोमवार अल सुबह करीब 4 बजे मोहाली से राजाखेड़ी रोड पर मुठभेड़ के बाद अपहरण के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से सैनी कालोनी निवासी अपहर्त 27 वर्षीय नीरज को सकुशल छुड़वाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज उर्फ बाबा पुत्र बिशनपाल निवासी भारत नगर, सौरभ पुत्र अशोक निवासी सैनी कालोनी पानीपत व अंकुर पुत्र सोमपाल निवासी दौलरा टिटावी मुज्जफर नगर यूपी के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा किये गए उक्त कार्य की पुलिस अधीक्षक महोदय ने सराहना की।</p><p><br></p><p><br></p><p>आरोपियों ने शनिवार को बबैल रोड से 27 वर्षीय नीरज निवासी सैनी कालोनी का अपहर्ण कर लिया था। नीरज के बड़े भाई आशिष की शिकायत पर बोलेरो सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना किला में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होने मामले की गंम्भीरता को देख आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने व अपहर्त नीरज को सकुशल बरामद करने की जिम्मेवारी सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिह व उनकी टीम को शौंपी थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं पर भरसक प्रयासरत थी। टीम बोलरो गाड़ी के नबर के आधार पर रविवार को मुज्जफरनगर यूपी में पहुंचकर आरोपियों बारे जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान आशिष ने सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल को फोन कर सूचना दे बताया गया कि आरोपियों का उसके पास फोन आया है और 80 लाख रूपये फिरोती की मांग कर रहे है। </p><p><br></p><p>सीआईए-वन पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तलाश करते हुए सोमवार अल सुबह छाजपुर रोड पर नाले के पास पहुंची तो टीम को गुप्त सूचना मिली मोहाली से राजाखेड़ी सड़क पर 3/4 युवक एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर हथियार के बल पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े है। टीम ने गश्त में मौजूद सीआईए-वन की दूसरी टीम को भी सूचना देकर गाड़ी पर लगी बत्ती उतारकर मौके पर दंबिस दी तो आरोपियों ने पुलिस टीम को देखते की फायर शुरू कर दिये वही पुलिस टीम ने बचाव करते हुए फायर किये तो गाड़ी से उतरकर भाग रहे आरोपियों के पैर में गोली लगी। एक आरोपी ड्राईवर सीट पर ही बैठा रहा। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को मोके पर ही काबू किया। आरोपियों ने मुठभेड़ स्थल से करीब एक किलो मीटर आगे खेतों में नीरज को रस्सी से बांधाकर अपने एक साथी को साथ में छोड़ा था। अपहर्त 27 वर्षीय नीरज को आरोपियों के कब्जे से सकुशल छुड़ाया वही चौथे आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया। </p><p><br></p><p>मुठभेड़ के दौरान गोली से घायल गिरफतार आरोपी सौरभ व अंकुर को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ति करवाया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने का एक और मुकदमा थाना किला में आईपीसी की धारा 186,307 व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया।</p><p><br></p><p>पुलिस पुछताछ में आरोपियों से खुलाशा हुआ वह शनिवार को पानीपत से नीरज का अपहरण करने के बाद राजा खेड़ी, कुराड, बापोली, समालखा से जीटी रोड होते हुए केएमपी से बागपत यूपी में पहुंचे। वहा सरधना के पास जंगल में रात बिताई। रविवार को एक राह चलते युवक से फोन छीनकर नीरज के भाई मनीष को फिरोती के लिए फोन किया। रविवार की देर रात मनीष को फिर से फोन कर फिरौती की रकम के लिए स्थान निर्धारित कर मोहाली से राजा खेड़ी की रोड पर पैसे लेने के लिए आए थे। करीब एक किलो मीटर पहले नीरज को रस्सी से बांध कर गाड़ी से उतार दिया था और आरोपी साथी प्रवीन को उसके पास छोड़ा हुआ था। </p><p><br></p><p>गिरोह का मास्टर मांइड आरोपी सौरभ पुरानी सब्जी मंडी के पास चाउमिन की रेहड़ी लगाता है। आरोपी सैनी कालोनी में रहता था। अपहर्त नीरज भी सैनी कालोनी में रहता था। सौरभ को जानकारी थी की नीरज के परिवार के पास फाफी पैसे है। वह साथियों के साथ मिलकर पिछले दो महीने से नीरज के अपहरण की योजना बना रहा था।</p><p><br></p><p>आरोपी नीरज अपने पिता से साथ गन्ने के कोल्हू पर काम करता है।</p><p>आरोपी नीरज उर्फ बाबा का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत थाना किला व चांदनी बाग मे 3 मुकदमें दर्ज है। आरोपी करीब 2 साल पहले अंम्बाला जेल में बंद था। करीब डेढ साल पहले जेल से अन्य कई बंदियों के साथ फरार हुआ था। </p><p><br></p><p>आरोपी अंकुर गाड़ी पर ड्राइवरी करता है। आरोपियों से आगे की पुलिस पुछताछ जारी है।</p><p><br></p><p>आरोपी नीरज उर्फ बाबा व सौरभ मूल रूप से यूपी के मुज्जफरनगर जिले के रहने वाले है। दोनों ही पिछले करीब 15 साल से परिवार समेत पानीपत आकर रहने लगे। आरोपी नीरज उर्फ बाबा सैनी कॉलोनी में रहता है। इस वारदात के मास्टमाइंड आरोपी नीरज उर्फ बाबा ने अपने साथी सौरभ के साथ मिलकर कॉलोनी निवासी दुकानदार नीरज के अपहरण की योजना बनाई। दोनों ने यूपी मुज्जफरनगर निवासी अपने साथी आरोपी अंकुर व आरोपी प्रवीन को योजना के बारे में बता कर शामिल किया। आरोपी अंकुर मुज्जफरनगर यूपी से अपने जीजा की गाड़ी लेकर आया। सभी ने योजनाबद्व तरीके से वारदात को अंजाम दिया।</p><p>----</p><p>थाना किला में 21 मई को आशीष पुत्र रतन लाल निवासी सैनी कालोनी पानीपत ने शिकायत देकर बताया था की वह ऑनलाईन मोबाइल बेचने का काम करता है। उसके छोटे भाई नीरज की बबैल रोड पर किरयाने की दुकान है। भाई नीरज करीब 2 बजे बाइक पर सवार हो घर खाना खाने के लिए गया था और वह दुकान पर बैठा हुआ था। नीरज काफी देर तक वापिस नही आया फोन किया तो फोन नही उठाया। उसने घर पर फोन किया तो बहन से बात हुई तो बहन ने बताया कुछ समय पहले एक बलैरो कार में चार पांच लड़के नीरज को पुछने के लिए घर पर आए थे। वह दुकान को बंद कर नीरज को ढुढते के लिए जा रहा था तो रास्ते में सैनी आटो सेंटर के पास नीरज की बाइक खड़ी मिली। वहा आस पास के दुकानदारों से पुछा तो बताया 4/5 लड़के बोलेरो गाड़ी मे रामलाल चौक की और से आए थे जो नीरज को बाइक से खीचकर बोलेरों में अपहर्ण कर ले गए। आशीष की शिकायत पर बोलेरो सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना किला में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22583"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1653303911', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-05-23 16:35:11', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-05-23 16:35:11', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 2 => array( 'News' => array( 'id' => '22092', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => ' अनाज मंडी से गाड़ी चोरी कर भाग रहे आरोपी को सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी पर तैनात स्टाफ ने पीछा कर कुछ दूरी पर ही आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की।', 'content' => '<p>पानीपत अनाज मंडी से गाड़ी चोरी कर भाग रहे आरोपी को सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी पर तैनात स्टाफ ने पीछा कर कुछ दूरी पर ही आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान आयुष पुत्र प्रबल निवासी लिबासपुर बादली दिल्ली के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से चोरी की कार बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर वाहन चोरी की अन्य वारदातों बारे गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।</p><p><br></p><p>थाना औधोगिक सैक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर मंजीत ने बताया शनिवार को पुलिस की डायल 112 की गाड़ी इआरवी नंबर 539 अनाज मंडी के पास मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक इआरवी के पास आया, युवक ने अपनी पहचान राजकिशन पुत्र सोरण निवासी सैक्टर 6 पानीपत के रूप में बताते हुए सूचना दी की अनाज मंडी में दुकान के बाहर से एक अज्ञात युवक उसकी ब्रेजा कार चोरी कर ले गया। इआरवी 539 पर तैनात इंचार्ज इएसआई कृष्ण, ड्राईवर सिपाही रवि व एसपीओ रोहित ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पीड़ित राजकिशन को साथ लेकर कार में लगे जीपीएस की मदद लेते हुए पीछा करने के साथ ही जीटी रोड़ पर पर्ल ढ़ाबे के पास खड़ी इआरवी 540 पर तैनात इंचार्ज एएसआई जयसिंह, ड्राईवर सिपाही संदीप व एसपीओ अनिल को सूचना दी। डायल 112 की दोनों गाड़ियों से पीछा करते हुए आरोपी को जीटी रोड पर हलदाना के नजदीक फ्लाई ओवर पुल के पास चोरीशुदा कार सहित गिरफ्तार किया।</p><p><br></p><p>इंस्पेक्टर मंजीत ने बताया पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की उस दौरान आरोपी ने चोरीशुदा कार से पुलिस की डायल 112 की गाड़ी इआरवी 540 को पीछे से टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आरोपी के मंसूबो को नाकामयाब करते हुए मौके पर ही काबू किया।</p><p><br></p><p>थाना औधोगिक सैक्टर 29 में राजकिशन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,380,427 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।</p><p><br></p><p>राजकिशन निवासी सैक्टर-6 पानीपत ने थाना औद्योगिक सैक्टर-29 पुलिस को दी शिकायत में बताया की 21 मई को वह अनाज मंडी में अपनी दुकान के बाहर ब्रेजा कार को खड़ी करके दुकान के साईड में साथी के साथ बैठा हुआ था। कार की चाबी दुकान के उपर बने आफिस में रखी हुई थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक आफिस से चाबी चुराकर कार स्टार्ट कर तेज गति से भगा कर ले गया। तभी उसकी गाड़ी पर नजर पड़ी तो उसने तुरंत अनाज मंडी में खड़ी पुलिस की डायल 112 की गाड़ी पर तैनात स्टाफ को कार चोरी होने बारे सूचना दी। कार में जीपीएस लगा हुआ था। पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर जीपीएस की मदद से कार की लोकेशन निकालकर आरोपी को कार सहित गिरफ्तार किया।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22582"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1653225626', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-05-22 18:50:26', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-05-22 18:50:26', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 3 => array( 'News' => array( 'id' => '22091', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'बैंक व इंश्योरेंस के ऑफिस में लगी आग को बुझाने में पुलिस की डायल 112 (इआरवी) गाड़ी की रही मुख्य भूमिका। इआरवी व दमकल की गाड़ियों की मदद से समय रहते आग पर काबू पाकर बैंक में रखे करोड़ों रूपयों को जलने से बचाया। ', 'content' => '<p>दुर्घटना के दौरान तुरंत सहायता उपलब्ध करवाने के लिए इआरवी की प्रत्येक गाड़ी में उपकरण रखे गए है। उक्त दुर्घटना में इन्ही उपकरणों की मदद से बिल्डिंग के शटर को तोड़कर आग बुझाने के लिए रास्ता बनाया गया।</p><p><br></p><p>उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया रविवार की सुबह करीब 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को जीटी पर किशोर सिनेमा के साथ वाली बिल्डिंग में आग लगने बारे सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 112 की इआरवी 552 व 538 नंबर गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। वह स्वय व थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील भी तुरंत मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग में भू-तल पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व प्रथम तल पर नैशनल इंश्योरेंस सर्विस कंपनी का कार्यालय था। बैंक के अंदर आग प्रवेश ना करने पाए इस पर काबू पाने के लिए जवानों ने इआरवी में उपलब्ध उपकरण गैत्ती, हथोड़ा व अन्य उपकरणों की मदद से शटर को तोड़कर दमकल कर्मियों के लिए रास्ता बनाया। संयुक्त टीम द्वारा करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूर्व रूप से काबू पाया गया। साथ ही बैंक के सीनियर मैनेजर पवन वर्मा को सूचना दी गई। सीनियर मैनेजर पवन वर्मा ने जली एटीएम मशीन को चैक किया, एटीएम मशीन में रखे 9 लाख 30 हजार रूपए सुरक्षित मिले। बैंक के अंदर करंसी चेस्ट भी थी। अगर आग बैंक के अंदर प्रवेश कर जाती तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता था। वही इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में कुछ फाइल जलने का ही नुकसान हुआ है। इआरवी में उपलब्ध उपकरणों की सहायता से ही समय रहते इस आगजनी की दुर्घटना को बड़ी दुर्घना में तब्दील होने से बचाया गया।</p><p><br></p><p>उप-पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने टीम द्वारा किये गए कार्य की सराहना की है। वही हौसला अफजाई के लिए डायल 112 इआरवी 552 व 538 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22581"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1653224002', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-05-22 18:23:22', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-05-22 18:23:22', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 4 => array( 'News' => array( 'id' => '22090', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'उप-पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप सड़क पर बिखरे मिले नोट, जिस किसी की भी यह अमानत है वह पूरी जानकारी देकर यातायात के पूर्व जोन के इंचार्ज से अपनी गुम हुई राशि को प्राप्त करे। ', 'content' => '<p>उप-पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप ने जानकारी देते हुए बताया शहर यातायात के पूर्व जोन के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार रविवार को सुबह टीम के साथ शहर में जीटी रोड पर यातायात को व्यवस्थित रूप से चलवाते हुए बस स्टैंड से संजय चौक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्हे रोड पर कुछ नोट बिखरे दिखाई दिए। गुम हुई अमानत असल मालिक तक पहुंचाने के लिए गाड़ी को रोक कर नोट इक्टठा किये। असल मालिक तक अमानत पहुंचाने के लिए यहा नोटों की संख्या को उजागर नही किया जा रहा है।</p><p><br></p><p>जिस किसी की भी यह अमानत है, वह पूरी जानकारी देकर यातायात के पूर्व जोन के इंचार्ज से अपनी गुम हुई राशि को प्राप्त करे।</p><p><br></p><p>शहर यातायात पूर्व जोन इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार :- 7419600152</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22580"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1653223524', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-05-22 18:15:24', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-05-22 18:15:24', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 5 => array( 'News' => array( 'id' => '22088', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'पानीपत 21 मई- डीसी सुशील सारवान ने शनिवार को जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया और उनमें गति लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। ', 'content' => '<p>उपायुक्त ने अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिवाह स्थित नए बस स्टैंड परिसर का भी दौरा किया और कहा कि काम मे तेजी लाएं। निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने बस स्टैंड परिसर में खाली स्थान पर अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा। उन्होंने बस स्टैंड में बसों की एंट्री और एग्जिट के बारे में विस्तृत जानकारी ली।</p><p> *काला आम्ब परिसर का होगा विस्तारीकरण* </p><p>डीसी सुशील सारवान ने बीडीपीओ पूनम चंदा के साथ स्थानीय काला आंब परिसर के विस्तारीकरण को लेकर भी स्थल का मौका मुआयना किया और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम समालखा अश्वनी मालिक, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22578"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1653126438', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-05-21 15:17:18', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-05-21 15:17:18', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ), (int) 5 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 6 => array( 'News' => array( 'id' => '22087', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'सांसद ने किया बाल भवन में समर कैम्प का उद्घाटन ', 'content' => '<p>पानीपत, 20 मई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय बाल भवन में लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने समर कैम्प का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बाल कल्याण परिषद द्वारा यह बहुत ही सराहनीय पहल की गई है। उन्होंने बताया कि यह समर कैम्प 40 दिन तक लगातार बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू किया गया है। इसके माध्यम से छोटे बच्चों को डांस एण्ड क्राफट, जूडो कराटे व ब्यूटीपार्लर की क्लास बच्चों को दी जाएगी।</p><p>उन्होंने कहा कि समर कैम्प का मुख्य उद्ेश्य छूट्टियों में बच्चों द्वारा अपने हुनर को तरासने का मौका देना है। बीते वर्ष कोरोना की वजह से बाल भवन बच्चों को यह मौका नही दे पाया था लेकिन अबकी बार बच्चों के पास यह मौका है। इस अवसर पर जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि बाल कल्याण परिषद का मकसद ही बच्चों का चहुंमुखी विकास करना है। इस समर कैम्प की फीस मात्र 300 रुपये होगी और गरीब, असहाय प्रतिभाशाली बच्चों के लिए नि:शुल्क का प्रावधान रहेगा। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को बाल भवन के इस समर कैम्प में अवश्य भेजे ताकि बच्चों के हुनर को तरासा जा सके। इस कैम्प में 3 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक की आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं। कैम्प के दौरान बच्चों को विभिन्न कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त यशेन्द्र सिंह, नगराधीश राजेश सोनी, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविन्द्र मलिक, जजपा के जिला अध्यक्ष सुरेश काला, समालखा ब्लॉक बीडीपीओ रितु लाठर, पानीपत ब्लॉक बीडीपीओ पूनम चंदा, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पालीवाल व जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी मौजूद रही।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22577"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1653054820', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-05-20 19:23:40', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-05-20 19:23:40', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ), (int) 5 => array( [maximum depth reached] ), (int) 6 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 7 => array( 'News' => array( 'id' => '22086', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'आर्थिक मदद के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल करना होगा ऑनलाइन आवेदन: उपायुक्त जिला उपायुक्त सुशील सारवान- कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना के कारण अकाल मौत का ग्रास बने नागरिकों के परिजनों को सरकार की ओर से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जी रही है। ', 'content' => '<p>पानीपत, 19 मई। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना के कारण अकाल मौत का ग्रास बने नागरिकों के परिजनों को सरकार की ओर से 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जी रही है। प्रभावित पात्र परिजनों को आर्थिक मदद के लिए अंत्योदय सरल पोर्टल सरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार समयावधि भी निर्धारित है। उपायुक्त ने निर्धारित समयावधि की जानकारी देते हुए बताया कि 20 मार्च 2022 से पहले कोरोना महामारी से मृत्यु हुई है, उक्त से मृतक के परिजन सहायता राशि के लिए 25 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं 20 मार्च के बाद वाले मामलों में मृत्यु के 90 दिन के भीतर आवेदन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त निर्देशों में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर निर्धारित समयावधि के भीतर कोई आवेदन नहीं कर पाया हो तो वह इस विषय को लेकर गठित ग्रीवेंस रिडरेसल कमेटी के समक्ष अपील कर सकता है । कमेटी आवेदक से जुड़ी जानकारी का अध्ययन कर मामले में निर्णय लेगी ।</p><p>उन्होंने बताया कि संबंधित को परिवार पहचान पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और कोविड पॉजीटिव होने का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा । आवेदन के एक माह में सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस संबंध में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी एस. एम. एस. द्वारा भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ ऐसे पीडि़त परिवार उठा सकते हैं जिनके परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु कोरोना की बीमारी से हुई हो या कोविड पॉजिटिव पाए जाने के 30 दिनों के अंदर हुई हो। वर्ष 2020 व 2021 के दौरान कोरोना के कारण जिस परिवार के सदस्य की मौत हुई है, ऐसे पीडि़त परिवार आर्थिक मदद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। ऐसे पीडि़त परिवार जिन्होंने अभी तक मृतक का मृत्यु प्रमाण किन्ही कारणों से नहीं बनवाया है । ऐसे परिजन अपने नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीडि़त परिवार को आवेदन बाद 30 दिनों में सहायता राशि नहीं प्राप्त नहीं होने पर , वह अपनी शिकायत उपायुक्त या अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में कर सकते हैं ।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22576"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1652962372', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-05-19 17:42:52', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-05-19 17:42:52', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ), (int) 5 => array( [maximum depth reached] ), (int) 6 => array( [maximum depth reached] ), (int) 7 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 8 => array( 'News' => array( 'id' => '22085', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'उपायुक्त सुशील सारवान ने श्रम विभाग के कार्यालय में निरीक्षण करने के बाद उपश्रमायुक्त को निर्देश दिए हैं कि श्रम विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय आना सुनिश्चित करें। ', 'content' => '<p>कहीं बाहर जाने के लिए मूवमेंट रजिस्टर में इन्द्राज करके जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर हाजिरी लगाना सुनिश्चित करे। यदि कोई कर्मचारी निजि कार्य से बाहर जाता है तो अवकाश का प्रार्थना पत्र स्वीकृत करवाकर ही कार्यालय से जाए और बिना अनुमति के कार्यालय ना छोडं़े। उन्होंने उक्त श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि इस बारे सहायक श्रमायुक्त सर्कल-1 व 2 के साथ-साथ सभी श्रम निरीक्षकों को भी आदेश जारी किए जाएं। <br></p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22575"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1652883162', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-05-18 19:42:42', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-05-18 19:42:42', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ), (int) 5 => array( [maximum depth reached] ), (int) 6 => array( [maximum depth reached] ), (int) 7 => array( [maximum depth reached] ), (int) 8 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 9 => array( 'News' => array( 'id' => '22084', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद की फोटोयुक्त मतदाता सूची एक जनवरी 2022 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर तैयार की जाएगी:-उपायुक्त', 'content' => '<p>उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मई से 13 जून तक वार्ड स्तर पर मतदाता सूची का प्रारूप तैयार होगा और वार्ड स्तर और बूथ स्तर पर तैयार प्रारूप मतदाता सूची का पब्लिकेशन किया जाएगा। 15 जून को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। 21 जून को सांय 4 बजे तक (रविवार 19 जून 2022 को छोडक़र) दावे और आपत्तियां जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से लिए जाएंगे। 28 जून तक जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा इन दावे और आपत्तियोंं का निष्तारण किया जाएगा। 1 जुलाई तक जिला उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी के पास उक्त आपत्तियों के फैसले के विरूद्ध आवेदन किया जा सकता है। 6 जुलाई तक सम्बंधित प्राधिकरण द्वारा इन आवेदनों का निष्तारण किया जाएगा और 22 जुलाई 2022 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।<br></p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22574"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1652793300', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-05-17 18:45:00', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-05-17 18:45:00', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ), (int) 5 => array( [maximum depth reached] ), (int) 6 => array( [maximum depth reached] ), (int) 7 => array( [maximum depth reached] ), (int) 8 => array( [maximum depth reached] ), (int) 9 => array( [maximum depth reached] ) ) ) ) $total_visitor = '7025022' $scripts_for_layout = '' $ads = array( 'Right Sidebar Top' => array( 'image' => 'http://panipataajkal.in/img/news_images/advt_img1609944325.jpg', 'content' => '--', 'link' => '#' ), 'Right Sidebar Center' => array( 'image' => 'http://panipataajkal.in/img/news_images/advt_img1609944661.jpg', 'content' => '', 'link' => '#' ), 'Right Sidebar Bottom' => array( 'image' => 'http://panipataajkal.in/img/news_images/advt_img1609944721.jpg', 'content' => '1', 'link' => '#' ), 'Website Home Right SideBar 3' => array( 'image' => 'http://panipataajkal.in/img/news_images/advt_img1609944702.jpg', 'content' => '3', 'link' => '#' ) )
include - APP/View/Elements/rightsidebar.ctp, line 115 View::_evaluate() - CORE/Cake/View/View.php, line 971 View::_render() - CORE/Cake/View/View.php, line 933 View::_renderElement() - CORE/Cake/View/View.php, line 1224 View::element() - CORE/Cake/View/View.php, line 418 include - APP/View/Layouts/home.ctp, line 166 View::_evaluate() - CORE/Cake/View/View.php, line 971 View::_render() - CORE/Cake/View/View.php, line 933 View::renderLayout() - CORE/Cake/View/View.php, line 546 View::render() - CORE/Cake/View/View.php, line 481 Controller::render() - CORE/Cake/Controller/Controller.php, line 963 Dispatcher::_invoke() - CORE/Cake/Routing/Dispatcher.php, line 200 Dispatcher::dispatch() - CORE/Cake/Routing/Dispatcher.php, line 167 [main] - APP/webroot/index.php, line 111
3