Top Stories
-
जिला में साइबर क्राइम थाना का शुभारंभ, साइबर अपराध पर प्रभावी रूप से लगेगा अंकुश : पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन द्वारा शुक्रवार को थाना शहर के पीछे स्थित भवन में साइबर क्राइम थाना का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
साइबर क्राइम संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए जिला पुलिस ने साइबर थाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने था .........
Read more -
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मतलौडा थाना का औपचारिक निरीक्षण कर जोन के पर्यवेक्षण अधिकारी,थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों के साथ क्राईम मिटींग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन वीरवार को थाना मतलौडा का औपचारिक निरीक्षण करने के लिए मतलौडा थाना में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकार्ड की फ .........
Read more -
*प्रदेश के प्रत्येक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरा लक्ष्य है-रंजीता मेहता* डीसी सुशील सारवान ने कहा ऐसा कैम्प पूरे हरियाणा में नही मिलेगा समाजसेवी सांसद पत्नी अंजू भाटिया ने कहा समर कैम्प में आकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे बच्चे
30जून)बाल भवन में चल रहे समर कैंप के समापन पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में .........
Read more -
वीरवार क अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति वह वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद विजय जैन नए पानीपत ग्रामीण हल्के की बाहरी कॉलोनियों राजनगर वह खजूर नगर वार्ड पांच में जन संपर्क साध कर के लोगों की समस्याएं सुनी
इस अवसर पर एक जनसभा का आयोजन भी किया गया जिसका मंच संचालन पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने किया इस मौके पर विजय जैन ने नगर खेड़े के ध .........
Read more -
स्वास्थय कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ ने तीन दिनो के विरोध प्रर्दषन की शुरुआत की
धरने की अध्यकक्षता जिला अध्यक्ष संदीप कुण्डु व संचालन सुनील कम्पुयटर सहायक ने किया धरने के मुख्य वक्ता के रुप से हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेष .........
Read more -
चंडीगढ़ से रांची में तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब से भरा केंटर पकड़ा, अंग्रेजी शराब की 484 पेटी बरामद, आरोपी केंटर चालक व परिचालक गिरफ्तार।
थाना समालखा पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए समालखा के नजदीक जीटी रोड़ पर नाकाबंदी कर काबू किया, आरोपियों से प्रारंम्भिक पुछताछ में खुल .........
Read more -
राइट टू सर्विस सुशासन की दिशा में बढ़ते कदम में आस की अहम भूमिका हर संबंधित विभाग द्वारा राइट टू सर्विस एक्ट की जानकारी कराई जा रही है उपलब्ध राइट टू सर्विस के दायरेे में आने वाली सेवाओं में विलंब होने पर होगी ऑटो अपील
पानीपत, 26 जून। सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं के लिए राइट टू सर्विस एक्ट के तहत समयसीमा निर्धारित कर दी गई है। सभी विभागों को निर्धारित समय में .........
Read more -
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार पानीपत पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निश्चय तो कर, कदम तो उठा, निकल आएगा कोई रास्ता" नशे के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत : एएसपी विजय सिंह। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार पानीपत पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम का आय .........
Read more -
नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार "नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत पानीपत पुलिस ने शनिवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों .........
Read more -
पानीपत पुलिस द्वारा माननीय अदालत से फैसलाशुदा एन.डी.पी.एस. के मामलों में भारी मात्रा में जब्त नशीले पदार्थों को किया गया नष्ट।
इसके अलावा जिला करनाल व कैथल के मामलों के नशीले पदार्थ भी किए गए नष्ट।
उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विरेंद्र सिंह ने बताया पुलिस महानिरीक्षक करनाल .........
Read more
-
-- -
-
1 -
Ads here -
Ads here -
Notice (8): Undefined index: Website Home Right SideBar 1 [APP/View/Elements/rightsidebar.ctp, line 115]
Code Context" alt="img" height="300" width="260"><li>
<figure class="effect-lily">
<a target="_blank" href="<?php echo (substr($ads['Website Home Right SideBar 3']['link'],0,4)=='http') ? $ads['Website Home Right SideBar 3']['link']:'http://'.$ads['Website Home Right SideBar 3']['link'];?>"><img src="<?php echo $ads['Website Home Right SideBar 1']['image'];?>" alt="img" height="300" width="260"></a>
$viewFile = '/home/panipataajkal/public_html/app/View/Elements/rightsidebar.ctp' $title_for_layout = 'Panipat Aaj Kal' $details = array( (int) 0 => array( 'News' => array( 'id' => '22141', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => ' जिला में साइबर क्राइम थाना का शुभारंभ, साइबर अपराध पर प्रभावी रूप से लगेगा अंकुश : पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन द्वारा शुक्रवार को थाना शहर के पीछे स्थित भवन में साइबर क्राइम थाना का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। ', 'content' => '<p>साइबर क्राइम संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए जिला पुलिस ने साइबर थाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने थाना का रिबन काटकर उद्घाटन किया और यहां तैनात स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले जिला के सभी थानों में साइबर हेल्प डेस्क के जरिये साइबर क्राइम संबंधी शिकायतें ली जा रही थीं। अब हेल्प डेस्क के अलावा पीड़ित साइबर क्राइम थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।</p><p><br></p><p>इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार, उप-पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार, थाना साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार, थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील, थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, थाना माडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, थाना पुराना औधोगिक प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज, थाना औधोगिक सैक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर मंजीत, थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र, महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशीला व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।</p><p><br></p><p>पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने बताया वर्तमान में साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों की संख्या, प्रवृति और जटिलता को देखते हुए इन शिकायतों के निपटान के लिए साइबर क्राइम थानों की आवश्यकता होने पर सरकार ने प्रदेश में और साइबर थाने खोलने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में पानीपत जिला में भी शुक्रवार 1 जूलाई से साइबर क्राइम थाना का विधिवत रुप से शुभारंभ किया गया है। साइबर थाना में सूचना तकनीक अधिनियम, जालसाजी करना, हैकर्स के माध्यम से फ्राड करना व एटीएम के माध्यम से फ्राड करने संबंधित मामलों की जांच की जाएगी।</p><p><br></p><p>इंस्पेक्टर अशोक कुमार को जिला साइबर पुलिस थाना का पहला एसएचओ नियुक्त किया गया है। थाना में 15 पुलिसकर्मियों को तैनाती दी गई है। इनमें ज्यादातर साइबर क्राईम के विशेषज्ञ व तकनीक जानकार है। जिला के 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को पंचकुला और गुरूग्राम में साइबर क्राइम से संबंधित ट्रेनिंग दिलवाई जा चुकी है। साइबर थाना के खुलने से जिला पानीपत क्षेत्र में साइबर अपराध पर अब शिकंजा कसने की पूरी तैयारी हो चुकी है।</p><p><br></p><p>पुलिस अधीक्षक महोदय ने उद्घाटन के बाद बिल्डिंग का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मचारियों को रख-रखाव व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा यहां आने वाले प्रत्येक पीड़ित से शालीन व्यवहार करें और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।</p><p><br></p><p>साइबर थाने में 24 घंटे स्टाफ तैनात रहेगा। यहां साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी आदि से संबंधित मामलें दर्ज कर उनकी जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर पुलिस की सेवाओं को और बेहतर करने के प्रयास लगातार जारी है। पुलिस सदैव आमजन की सेवा, सुरक्षा, सहयोग के लिए तत्पर है।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22630"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1656667927', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-07-01 15:02:07', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-07-01 15:02:07', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 1 => array( 'News' => array( 'id' => '22140', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मतलौडा थाना का औपचारिक निरीक्षण कर जोन के पर्यवेक्षण अधिकारी,थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों के साथ क्राईम मिटींग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ', 'content' => '<p>पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन वीरवार को थाना मतलौडा का औपचारिक निरीक्षण करने के लिए मतलौडा थाना में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने थाने के रिकार्ड की फाइलों का गहनता से अवलोकन करने के साथ ही कार्य करने में जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, अब तक क्या कार्रवाही हुई है और कितनी बाकी है, इस बारे पुछताछ करने के बाद जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होने थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों से कहा की सभी और अधिक मेहनत व जिम्मेवारी के साथ कार्य को करें ताकि क्षेत्र की जनता को इसका फायदा पहुंच सके। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को पब्लिक के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखने व बेहतर तरीके से पेश आने बारे भी हिदायत दी गई। इस दौरान थाने की बैरिक, मैस व मालखाना से लेकर थाने के प्रत्येक कमरे की साफ सफाई का भी जायजा लिया। </p><p><br></p><p>पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मतलौडा थाना का निरीक्षण करने के बाद क्राइम कंट्रोल के संबंध में जोन के पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों, थाना के मुंशी व एमएम के साथ थाना परिसर में क्राईम मिटींग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।</p><p><br></p><p>मिटींग में उप-पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह, थाना पुराना औधोगिक प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज, थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक, थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद, थर्मल चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर जयबीर, उरलाना चौकी इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार व उक्त थानों के मुंशी व मालखाना मोहर्र मौजूद रहे।</p><p><br></p><p>पुलिस अधीक्षक महोदय ने मिटींग में सर्वप्रथम कानून एंव व्यवस्था व दर्ज मूकदमों में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा लेकर पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि महिला विरूध अपराध, अवैध हथियार व मादक पदार्थों की तस्करी, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाही अमल में लाए। लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश करें। मादक पदार्थ तस्करी में फरार चल रहे आरोपियों के अतिरिक्त पीओ, बेल जम्पर अपराधियों की संम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया को अमल में लाए।</p><p><br></p><p>उन्होने सख्त आदेश दिए की थाना में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अच्छे से सुनवाई कर तय समय के दौरान उचित कार्रवाही करे। किसी के साथ अभद्र व्यवहार ना करें। दर्ज किसी भी मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय समय सीमा में जांच पूरी कर उसका न्यायालय में चालान पेश करें। क्षेत्र में आमजन के साथ अच्छा तालमेल बना निरंतर गश्त कर शरारती व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाही अमल में लाए। अपराधिक प्रकार की घटना घटीत होनें की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुचें। निरंतर गश्त कर संद्विगध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें एवं पीओ, बेल जम्पर अपराधियों को काबु करे। थाना में सफाई का भी विशेष ध्यान रखें व रिकार्ड को पूरी तरतीब से संभाल कर रखे।</p><p>भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत मे सहन नही किया जाएगा। वैल्फेयर संबंधि किसी को कोई समस्या है तो निशंकोच उन्हें बताए परंतु ड्यूटी के दौरान कोताही को बर्दाश्त नही किया जाएगा।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22629"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1656618406', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-07-01 01:16:46', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-07-01 01:16:46', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 2 => array( 'News' => array( 'id' => '22139', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => '*प्रदेश के प्रत्येक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरा लक्ष्य है-रंजीता मेहता* डीसी सुशील सारवान ने कहा ऐसा कैम्प पूरे हरियाणा में नही मिलेगा समाजसेवी सांसद पत्नी अंजू भाटिया ने कहा समर कैम्प में आकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे बच्चे ', 'content' => '<p>30जून)बाल भवन में चल रहे समर कैंप के समापन पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती अंजू भाटिया मेयर अवनीत कौर उपायुक्त सुशील सारवान जेजेपी नेता सुरेश काला जिला अध्यक्ष डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। समापन पर बच्चो ने शानदार प्रस्तुति देकर साबित कर दिया कि उन्होंने कैम्प में काफी कुछ सीखने को मिला है।मानद महासचिव रंजिता मेहता ने अपने सम्बोधन में कहा कि यही बच्चे देश का कर्णधार है ।उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का उद्देश्य ही प्रदेश के प्रत्येक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना है । रंजीता ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 3 साल का वक्त दिया है ।और इन 3 सालों में वह हरियाणा के प्रत्येक बच्चे के संपूर्ण योगदान में अपना सो फीसदी योगदान देगी। रंजीता मेहता ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बच्चों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रहा है जिसमें अनाथ बच्चों के लिए शेल्टर होम क्रैच बाल संगम। इसके अलावा प्रत्येक जिले में बाल भवन में बच्चों को कंप्यूटर ब्यूटीपार्लर आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे महत्वपूर्ण कोर्स करवा कर उनका भविष्य सुरक्षित किया जा रहा है। रंजीता मेहता ने बताया कि साल भर बाल कल्याण परिषद अनेक सेमिनार ग्रीष्मकालीन शिविर के माध्यम से गरीब असहाय बच्चों के हुनर को तराशने का काम करता है। रंजीता मेहता ने पानीपत बाल भवन की तारीफ करते हुए कहा कि जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी के नेतृत्व में बाल भवन में बच्चों को अनेक तरह की सुविधाएं दी जा रही है जो काबिले तारीफ है</p><p><br></p><p>सांसद धर्मपत्नी श्रीमती अंजू भटिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि कैम्प में आकर खुशी मिलती है,उनका पूरा सहयोग रहेगा इन बच्चो के विकास में।अंजू भटिया ने कहा कि कैम्प के बाद सांसद संजय भटिया की तरफ से सभी बच्चो को सर्कस के शो के लिए ले जाया जाएगा।</p><p><br></p><p><br></p><p>उपायुक्त सुशील सारवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य ही कैम्प में गरीब असहाय स्लम एरिया के बच्चो को प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। कैम्प के शुभारम्भ पर भी सांसद संजय भटिया ने भी कैम्प में बच्चो को देखकर खुशी जाहिर की थी।</p><p><br></p><p>*जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने बताया कि उपायुक्त* सुशील सारवान जी के निर्देश पर समर कैंप का आयोजन किया गया था। उपायुक्त के सहयोग से कैम्प सफल रहा</p><p><br></p><p>*सहयोग परिवार को किया गया सम्मानित* पानीपत बाल भवन में चल रहे समर कैंप में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए सहयोग चैरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम को सम्मानित किया गया मेहता ने कहा कि सहयोग की तरह ही शहर की संस्थाओं को सामने आकर गरीब असहाय बच्चों की मदद करनी चाहिए ताकि प्रशासन और संस्थाएं मिलकर ऐसे बच्चों को समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़े। सहयोग परिवार ने एक महीना तक बच्चों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई।</p><p><br></p><p>कार्यक्रम के बाद मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बच्चो को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।इस मौके पर डिविजनल ऑफिसर अमरनाथ नरवाल जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी कार्यक्रम अधिकारी सुमन शर्मा सहयोग परिवार की पूरी टीम ट्रेनर हरमन कौर मुकेश सरोहा बोधराज श्योराण मौजूद रहे।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22628"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1656583115', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-06-30 15:28:35', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-06-30 15:28:35', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 3 => array( 'News' => array( 'id' => '22138', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'वीरवार क अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति वह वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद विजय जैन नए पानीपत ग्रामीण हल्के की बाहरी कॉलोनियों राजनगर वह खजूर नगर वार्ड पांच में जन संपर्क साध कर के लोगों की समस्याएं सुनी ', 'content' => '<p>इस अवसर पर एक जनसभा का आयोजन भी किया गया जिसका मंच संचालन पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने किया इस मौके पर विजय जैन ने नगर खेड़े के धोक मार कर के जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार बढ़िया काम कर रही है और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ही बाहरी कॉलोनियों का निरंतर विकास हो रहा है उन्होंने कहा है कि मैं राजनीति में आकर के आप लोगों की सेवा करता रहूंगा और बाहरी कॉलोनियों में बसे गरीब व असहाय लोगों के सुख दुख में खड़ा रहूंगा इस अवसर पर लोगों ने विजय जैन का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया सभा को संबोधित करते हुए सतपाल राणा ने कहा है कि पार्षद विजय जैन एक समाजसेवी व्यक्ति हैं जो कि लगभग 30 वर्षों से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं पिछले लॉकडाउन के दौरान इन्होंने अपने निजी कोष से लगभग एक डेढ़ महीने तक गरीबों सेवा की उन्होंने कहा है कि विजय जैन उस वक्त मुसीबत के समय में भी गरीब व असहाय लोगों की सेवा करता रहा यह पानीपत ग्रामीण हल्के का सौभाग्य है कि हमारे को एक समाजसेवी व्यक्ति जो कि हर वक्त समाज सेवा में लगा रहता है अब ग्रामीण हल्के को मिला है यह बड़े सौभाग्य की बात है राणा ने कहा है कि कुछ लोग राजनीति में अपना व अपने परिवार और रिश्तेदारों का पेट पालने के लिए आते हैं उनका समाज सेवा से कोई संबंध नहीं है अबकी बार जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा इस अवसर पर रामकुमार बिंदल सोहनलाल रिंकू शर्मा सतपाल राजवीर बिंदल रमेश पंचाल राजकुमार प्रजापत रामरति बबीता शर्मा राजकली आदि लोग उपस्थित थे<br></p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22627"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1656575058', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-06-30 13:14:18', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-06-30 13:14:18', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 4 => array( 'News' => array( 'id' => '22137', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => ' स्वास्थय कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ ने तीन दिनो के विरोध प्रर्दषन की शुरुआत की ', 'content' => '<p>धरने की अध्यकक्षता जिला अध्यक्ष संदीप कुण्डु व संचालन सुनील कम्पुयटर सहायक ने किया धरने के मुख्य वक्ता के रुप से हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेष उपाध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ के जिला कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया की हरियाणा मे एन.एच.एम कर्मचारीयो पर जो तुगलकी फरमान लागू किया है उसका भारतीय मजदूर संघ व हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ कडा विरोध करता है और सरकार को कहा कि जल्द ही एन.एच.एम कर्मचारीयो पर 7 वेतनमान लागू करे अन्यथा जल्द इस आन्दोलन मे हरियाणा के सभी कर्मचारी अपने पुष्प चठाने का काम करेंगे मुख्य वक्ता के रुप मे गौरव सहगल प्रदेष कार्यालय सचिव व प्रदेष महामंत्री जितेन्द्र वत्स ने बताया कि हरियाणा के सभी जिलो मे आज एन.एच.एम कर्मचारी दरी पर है जिसका जिम्मेवार सरकार है उन्होने बताया की आज जिला जीन्द की डिलिवरी का कार्य , रेफरल ,एस.एन.सी.यू , आर.बी.एस.के, एन.एच.एम कार्यालय के सभी कार्य बाधित हूऐ कुलदीप आर्य द्वारा बताया गया की अगर सरकार नही मानती है तो जल्द ही एक बडा आन्दोलन का रुप लेगा उन्होने कहा कि अगर सरकार द्वारा जल्द ही एन.एच.एम कर्मचारीयो की मांगो को पूरा करने हेतू संघ की बेठक बुलाई जाये एन.एच.एम कर्मचारी पर जल्द ही 7 वेतनमान लागु हो, एन.एच.एम कर्मचारीयो की वेतन विसंगतिया दूर करना हो और संघ द्वारा दिये गये मांग पत्र को पूरा किया जाये धरने पर आर्य कुलदीप प्रेस सचिव </p><p>भारतीय मजदूर संघ </p><p>अमित लाडवाल उपाध्यक्ष जिला जीन्द , राजरानी ए.एन.एम, शीतल स्टाफ नर्स,</p><p>शकुन्तला,सीमा मवाना स्टाफ नर्स , सन्तोष ए.एन.एम , योगेश हरेंद्र,कुलबीर,पवन अलेवा,सुभाष कंडेला, प्रोमिला,बिमला, संतोष,रिम्पी,सुनीता ए.एन.एम ने कर्मचारियों को सम्बोधित किया ।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22626"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1656327641', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-06-27 16:30:41', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-06-27 16:30:41', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 5 => array( 'News' => array( 'id' => '22136', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'चंडीगढ़ से रांची में तस्करी के लिए ले जाई जा रही अवैध शराब से भरा केंटर पकड़ा, अंग्रेजी शराब की 484 पेटी बरामद, आरोपी केंटर चालक व परिचालक गिरफ्तार। ', 'content' => '<p>थाना समालखा पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए समालखा के नजदीक जीटी रोड़ पर नाकाबंदी कर काबू किया, आरोपियों से प्रारंम्भिक पुछताछ में खुलाशा हुआ उक्त शराब चंडीगढ़ से रांची में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी ।</p><p> </p><p>बरामद शराब की कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई जा रही है।</p><p><br></p><p>थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना समालखा पुलिस सघन प्रयासरत है। शनिवार देर रात थाना समालखा पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मनाना मोड़ के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली करनाल की और से एक बंद बॉडी का केंटर नंबर MH-14JL 8565 चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जाएगा। केंटर में अवैध शराब भरी हुई है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत जीटी रोड पर लजीज होटल के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात उक्त नंबर का केंटर करनाल की तरफ से तेज रफ्तार से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने केंटर चालक को रोकने का ईशारा किया तो चालक ने केंटर पुलिस टीम की और मोड़ दिया। आरोपी चालक व परिचालक केंटर के रूकते ही छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तो टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए आरोपी चालक व परिचालक को मौके पर ही काबू कर प्रारंम्भिक पुछताछ की तो आरोपी चालक ने अपनी पहचान आकाश पुत्र कुलदीप निवासी संजैरवास चरखी दादरी व आरोपी परिचालक ने जगत पुत्र रमेश निवासी कसुमभी भिवानी के रूप में बताई। केंटर में लोड सामान बारे पुछताछ की तो केंटर चालक व परिचालक ने सामान बारे दवाइयों की दो अलग-अलग बिल्टी पेश की। पुलिस टीम ने शक के आधार पर केंटर में लोड सामान की जांच की तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटीयां मिली। पुलिस टीम ने एक्साइज विभाग के अधिकारीयों को सूचना देकर मौके पर आने बारे आग्रह किया। एक्साइज इंस्पेक्टर गौरव कुमार के पहुंचने पर बरामद शराब को केंटर से नीचे उतरवाकर गिनती की गई तो 484 पेटी अंग्रेजी शराब पाई गई।</p><p><br></p><p>इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया बरामद अवैध शराब व केंटर को कब्जा पुलिस मे लेकर गिरफ्तार आरोपी आकाश व जगत के खिलाफ थाना समालखा में भा.द.स की धारा 279,336,420,467,468,471 व एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से गहनता से पुछताछ की तो खुलाशा हुआ आरोपी उक्त शराब को चंडीगढ से केंटर में लोड कर तस्करी के लिए रांची लेकर जा रहे थे। पुछताछ में आरोपियों ने बताया चंडीगढ में अनिल नाम के युवक ने केंटर लोड करवा उनको दिया था। शराब तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी आकाश व जगत को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22625"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1656255714', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-06-26 20:31:54', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-06-26 20:31:54', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ), (int) 5 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 6 => array( 'News' => array( 'id' => '22135', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'राइट टू सर्विस सुशासन की दिशा में बढ़ते कदम में आस की अहम भूमिका हर संबंधित विभाग द्वारा राइट टू सर्विस एक्ट की जानकारी कराई जा रही है उपलब्ध राइट टू सर्विस के दायरेे में आने वाली सेवाओं में विलंब होने पर होगी ऑटो अपील ', 'content' => '<p>पानीपत, 26 जून। सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सेवाओं के लिए राइट टू सर्विस एक्ट के तहत समयसीमा निर्धारित कर दी गई है। सभी विभागों को निर्धारित समय में ही सेवाओं के लिए प्राप्त आवेदनों को निपटाना होता है। सरकार द्वारा पार्दर्शिता लानें के उदेश्य से आस नामक ऑटो अपील सॉफ्टवेयर शुरू किया गया है, जिसके बाद अब किसी भी सेवा में देरी होने पर वह ऑटो अपील में चली जाती है।</p><p> डीसी सुशील सारवान ने बताया कि सरकार प्रदेश में भ्रष्टचार मुक्त एवं पार्दर्शी प्रशासन देने के लिए अहम कदम उठा रही है। सरकार द्वारा 500 से भी अधिक सरकारी सेवाएं ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यम से दी जा रही हैं और इनके लिए समयसीमा भी निर्धारित की गई है। इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए अब सरकार ने आस नामक ऑटो अपील सॉफ्टवेयर शुरू कर दिया है। अब राइट टू सर्विस एक्ट के तहत समयबद्घता के साथ सेवाओं का निस्पादन सुनिश्चित किया गया है। सरकार द्वारा शुरू किया गया आस ऑटो अपील सॉ टवेयर लोगों के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है। इसके जरीए सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित समय में कार्य नहीं होने पर अपने आप आवेदन उच्च सक्षम अधिकारी के पास चला जाता है।</p><p>उन्होंने बताया कि अगर सक्षम अधिकारी के पास भी काम होने में देरी होती है तो आवेदन आगे वरिष्ठï अधिकारी के पास चला जाता है। अगर इन दोनों स्तरों पर भी कार्य का निपटान नहीं होता है तो आवेदन स्वत: ही राइट टू सर्विस कमीशन के पास पहुंच जाएगा। यह कदम सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक कार्यशैली को जवाबदेह, पारदर्शी, निष्पक्ष और प्रभावी बनाने के मद्देनजर उठाए हैं। आस-ऑटो अपील सॉफ्टवेयर आमजन के अधिकारों को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार का एक अहम कदम है। हर स्तर पर निर्धारित समयावधि के दौरान अपील पर एक्शन होगा। ऑटो अपील सॉफ्टवेयर के शुरू होने से लोगों के कार्य एक निर्धारित समय-सीमा के अन्दर होंगे।</p><p> डीसी ने कहा कि राइट टू सर्विस एक्ट के दायरे में आवेदक को सरकारी सेवाएं और योजनाओं का समयबद्ध लाभ देना संबंधित विभाग और अधिकारी का दायित्व है। जिला व उपमंडल स्तर पर कार्यरत सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालयों के बाहर सेवा का अधिकार अधिनियम के अनुसार निर्धारित समय सीमा के का ब्यौरा चस्पा करना है।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22624"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1656247136', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-06-26 18:08:56', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-06-26 18:08:56', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ), (int) 5 => array( [maximum depth reached] ), (int) 6 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 7 => array( 'News' => array( 'id' => '22134', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार पानीपत पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निश्चय तो कर, कदम तो उठा, निकल आएगा कोई रास्ता" नशे के खिलाफ सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत : एएसपी विजय सिंह। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ ', 'content' => '<p>अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार पानीपत पुलिस द्वारा पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संस्थाओं के सैकड़ो लोगों के अतिरिक्त जिला पुलिस के अधिकारीयों व कर्मचारियों ने विशेष रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाकर नशे के खात्मे के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने सभी को नशा ना करने की शपथ दिलाई।</p><p><br></p><p>उन्होंने सभी को शपथ दिलाई कि न तो वे मादक पदार्थों का सेवन करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। उन्होंने कहा नशा समाज में फैल रही तमाम बीमारियों का कारण बन गया है।</p><p><br></p><p>उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका निभानी होगी। प्रत्येक नागरिक को अपनी गली, मोहल्ले तथा गांव की पूरी जिम्मेवारी लेकर ये प्रण लेना होगा कि न तो वह नशा करेगा और न ही किसी को नशा करने देगा,तभी हम नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पूरी तरह सफल हो पाएंगे। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नशे की वजह से युवा बर्बाद हो रहा है और लगातार अपराध की और अग्रसर हो रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार प्रयासरत है और नशा तस्करों की धरपकड़ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा नशा तस्करों को संरक्षण देने वालों व उनकी पैरवी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर साल 26 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय ''नशा निषेध" दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में की थी जिसका उद्देश्य लोगों को नशे से मुक्त करवाना तथा उन्हें जागरूक करना है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे नशे के खात्मे के लिए आगे आए। क्योंकि जनजागरण से ही इस सामाजिक बुराई का खात्मा किया जा सकता है।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22623"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1656243805', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-06-26 17:13:25', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-06-26 17:13:25', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ), (int) 5 => array( [maximum depth reached] ), (int) 6 => array( [maximum depth reached] ), (int) 7 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 8 => array( 'News' => array( 'id' => '22133', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह। ', 'content' => '<p>पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार "नशे से आजादी पखवाड़ा के तहत पानीपत पुलिस ने शनिवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी देकर जागरूक किया। थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों के साथ थाना परिसर में मिटींग कर नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए व नशा मुक्त अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा की नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। </p><p><br></p><p>इसी प्रकार समालखा चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने समालखा फ्लाईओवर पुल के नीचे कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे के खिलाफ प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे के चक्कर में नहीं पडना चाहिए, नशा जिंदगी को तबाह कर देता है। युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा, खेलकुद तथा अन्य प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। नशे की लत भयंकर बिमारी है, जो प्रत्यक्ष तौर पर तो मात्र नशा करने वाले व्यक्ति को, अपितु परोक्ष रुप से उसके पूरे परिवार को खोखला कर देती है। उन्होने कहा कि खेल से जुडा व्यक्ति नशे की लत से दुर रहता है इसलिए छोटी उम्र से ही बच्चो को पढाई के साथ साथ खेलो के प्रति प्रोत्साहित करे ताकि बच्चा बडा होकर नशे की लत से दुर रहकर अपने स्वास्थय को बनाए रखे और कामयाब बने। </p><p><br></p><p>उन्होंने कहा नशे को जड़ से खत्म करने के लिए समाज के प्रत्येक नागरिक को अहम जिम्मेवारी निभानी होगी। सभी को बताया गया कि कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचने या खरीदने का कार्य करता है। तो आम नागरिक इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर दे या इसके अलावा स्थानीय पुलिस को देवें । सूचना देने वाले का नामपता गुप्त रखा जाएगा।</p><p><br></p><p>12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशे से आजादी पखवाड़ा” शुरू किया गया है। इस नशे से आजादी पखवाड़ा का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग, अवैध तस्करी, नशीली दवाओं के बारे में जागरूकता फैलाना, ड्रग्स के दुरुपयोग को खत्म करना है। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने जिले में जागरूकता अभियान के सफल आयोजन के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा निर्देश दिए है। जिला पुलिस की विभिन्न टीमें प्रतिदिन विभिन्न कॉलोनियों व गांवों में जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर जागरूक कर रही है।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22622"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1656167843', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-06-25 20:07:23', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-06-25 20:07:23', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ), (int) 5 => array( [maximum depth reached] ), (int) 6 => array( [maximum depth reached] ), (int) 7 => array( [maximum depth reached] ), (int) 8 => array( [maximum depth reached] ) ) ), (int) 9 => array( 'News' => array( 'id' => '22132', 'user_id' => '1', 'category_id' => '14', 'source_id' => '1', 'tags' => '', 'title' => 'पानीपत पुलिस द्वारा माननीय अदालत से फैसलाशुदा एन.डी.पी.एस. के मामलों में भारी मात्रा में जब्त नशीले पदार्थों को किया गया नष्ट। ', 'content' => '<p>इसके अलावा जिला करनाल व कैथल के मामलों के नशीले पदार्थ भी किए गए नष्ट।</p><p><br></p><p>उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विरेंद्र सिंह ने बताया पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल सतेन्द्र कुमार गुप्ता भा.पु.से. के द्वारा करनाल रेंज जिसमें जिला पानीपत, करनाल व कैथल के माननीय न्यायालयों से फैसलाशुदा एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामलों में जब्त नशीले पदार्थ्धों को नष्ट करने के लिये एक चार सदस्यों की कमेटी बनाई गई। कमेटी के अध्यक्ष पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता स्वय, पुलिस अधीक्षक पानीपत शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक करनाल गंगराम पूनिया व पुलिस अधीक्षक कैथल श्री मकसूद अहमद की मौजूदगी में माननीय अदालत से फैसला शुदा एन.डी.पी.एस. एक्ट के मुकदमों के नशीले पदार्थ को आज M/S Haat Supreme Wastech प्राईवेट लिमिटेड बजीदा कला करनाल में नष्ट करवाया गया। जिला पानीपत के 52 मुकदमों में कुल 294 किलो 289 ग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 30 लाख 88 हजार 548 रूपए कीमत बताई गई।</p><p><br></p><p>जिसमें 26 मामलों में 242 किलो 359 ग्राम गांजा पत्ती, स्मैक के 7 मामलों में 201 ग्राम स्मैक, चरस के 12 मामलों में 10 किलो 521 ग्राम चरस, पोपी हस्क के 2 मामलों में 23 किलो 280 ग्राम पोपी हस्क, हेरोइन के 1 मामलें में 128 ग्राम हेरोइन, नशील प्रतिबंधित इंजेक्शन के एक मामले में 14 इंजेक्शन, अफिम के पौधो के 3 मामलों में 17 किलो 800 ग्राम अफिम के पौधे को नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त जिला के विभिन्न थानों के 111 विसरों को भी नष्ट किया गया।</p><p><br></p><p>इसके अतिरिक्त जिला करनाल के एनडीपीएस एक्ट के कुल 56 मुकदमों में 63 किलो नशीले पदार्थ व जिला कैथल के 4 मुकदमों में 4925 किला 52 ग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए गए। जिला करनाल के मामलों में नष्ट किये गए नशीले पदार्थों में कैम्फर, स्मैक, गांजा पत्ती, अफीम, चूरा पोस्त, सुल्फा, नशीला पाउडर, हेरोइन व नशीली प्रतिबंधित गोलिया व कैप्सूल इसी प्रकार जिला कैथल के मामलों में चूरापोस्त को नष्ट किया गया। </p><p><br></p><p>इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता स्वंय, एसपी करनाल श्री गंगाराम पूनिया, एसपी पानीपत श्री शशांक कुमार सावन, एसपी कैथल श्री मकसूद अहमद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करनाल श्रीमती पुष्पा खत्री, उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पानीपत श्री विरेन्द्र सिंह व उप-पुलिस अधीक्षक कैथल श्री कुलवंत सिंह मौजूद रहे।</p><p><br></p><p>उप-पुलिस अधीक्षक श्री विरेंद्र सिंह ने बताया “नशे से आजादी पखवाड़ा” के तहत जिला पुलिस की टीमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर जागरूक कर रही हैं। वही दूसरी और माननीय न्यायालय से फैसलाशुदा एनडीपीएस के मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को उक्त अभियान के दौरान सभी प्रक्रिया पूरी कर नष्ट करवाया जा रहा है।</p><p><br></p><p>उन्होनें बताया पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशे से आजादी पखवाड़ा” शुरू किया गया है। इस नशे से आजादी पखवाड़ा का उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग, अवैध तस्करी, नशीली दवाओं के बारे में जागरूकता फैलाना, ड्रग्स के दुरुपयोग को खत्म करना है। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने जिले में जागरूकता अभियान के सफल आयोजन के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए है। जिला पुलिस की विभिन्न टीमें प्रतिदिन विभिन्न कॉलोनियों व गांवों में जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर जागरूक कर रही है।</p>', 'url' => '', 'media_id_thumbnail' => null, 'media_ids' => '["22621"]', 'is_published' => '1', 'status' => '1', 'publication_date' => '1656077446', 'created_by' => '1', 'created_at' => '2022-06-24 19:00:46', 'updated_by' => '1', 'updated_at' => '2022-06-24 19:00:46', 'english_title' => null ), 'Media' => array( (int) 0 => array( [maximum depth reached] ), (int) 1 => array( [maximum depth reached] ), (int) 2 => array( [maximum depth reached] ), (int) 3 => array( [maximum depth reached] ), (int) 4 => array( [maximum depth reached] ), (int) 5 => array( [maximum depth reached] ), (int) 6 => array( [maximum depth reached] ), (int) 7 => array( [maximum depth reached] ), (int) 8 => array( [maximum depth reached] ), (int) 9 => array( [maximum depth reached] ) ) ) ) $total_visitor = '7241679' $scripts_for_layout = '' $ads = array( 'Right Sidebar Top' => array( 'image' => 'http://panipataajkal.in/img/news_images/advt_img1609944325.jpg', 'content' => '--', 'link' => '#' ), 'Right Sidebar Center' => array( 'image' => 'http://panipataajkal.in/img/news_images/advt_img1609944661.jpg', 'content' => '', 'link' => '#' ), 'Right Sidebar Bottom' => array( 'image' => 'http://panipataajkal.in/img/news_images/advt_img1609944721.jpg', 'content' => '1', 'link' => '#' ), 'Website Home Right SideBar 3' => array( 'image' => 'http://panipataajkal.in/img/news_images/advt_img1609944702.jpg', 'content' => '3', 'link' => '#' ) )
include - APP/View/Elements/rightsidebar.ctp, line 115 View::_evaluate() - CORE/Cake/View/View.php, line 971 View::_render() - CORE/Cake/View/View.php, line 933 View::_renderElement() - CORE/Cake/View/View.php, line 1224 View::element() - CORE/Cake/View/View.php, line 418 include - APP/View/Layouts/home.ctp, line 166 View::_evaluate() - CORE/Cake/View/View.php, line 971 View::_render() - CORE/Cake/View/View.php, line 933 View::renderLayout() - CORE/Cake/View/View.php, line 546 View::render() - CORE/Cake/View/View.php, line 481 Controller::render() - CORE/Cake/Controller/Controller.php, line 963 Dispatcher::_invoke() - CORE/Cake/Routing/Dispatcher.php, line 200 Dispatcher::dispatch() - CORE/Cake/Routing/Dispatcher.php, line 167 [main] - APP/webroot/index.php, line 111
3