सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार.

admin  on July 30th, 2024 Top Stories

PANIPAT AAJKAL : 30 जुलाई 2024, थाना सनौली पुलिस ने गांव गढ़ी बेसिक में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने मामले में दूसरे आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मन्नवर निवासी गढ़ी बेसिक के रूप में हुई।

थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत को उनके कार्यालय में गढ़ी बेसिक गांव के सरपंच रफाकत हसन पुत्र नूर मोहम्मद ने शिकायत देकर बताया था कि गांव के तालाब का 16 मार्च को माननीय सांसद करनाल संजय भाटिया द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया गया था। तालाब पर लगाई नेम प्लेट को गांव के कुछ लोगों ने तहस नहस कर दिया। उनको गांव निवासी लीलू व मन्नवर पर शक है। थाना सनौली में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना सनौली पुलिस ने अप्रैल माह में आरोपी इरफान उर्फ लीलू को मामले में शामिल जांच कर गिरफ्तार किया था। आरोपी मामले में पानीपत माननीय न्यायायल से अग्रिम जमान पर था।
पूछताछ में आरोपी ने गांव निवासी अपने दोस्त मन्नवर के साथ मिलकर उक्त वारादात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को आरोपी मन्नवर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके गांव निवासी अपने साथी आरोपी इरफान उर्फ लीलू के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।

img
img