एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन.

admin  3 weeks, 4 days ago Top Stories

-शैक्षणिक उपलब्धियों में 136, खेलकूद में 87, सांस्कृतिक गतिविधियों में 40, एनएसएस में 25 और एनसीसी में 10 पुरस्कार समेत कुल 298 विद्यार्थियों को किया गया प्रशस्ती पत्र, मैडल और पुरस्कार से सम्मानित
-अशोक कुमार (आईपीएस) कुलपति हरियाणा खेल विश्वविधालय राई सोनीपत एवं पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस उत्तराखंड ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
-युवा अपने जीवन में ऐसे लक्ष्य चुने जो उनके दिल और दिमाग दोनों के करीब हो: अशोक कुमार आईपीएस
कामयाबी कई बार सिर्फ मेहनत करने से नहीं बल्कि ‘स्मार्ट वर्क’ करने से मिलती है: अशोक कुमार आईपीएस         

PANIPAT AAJKAL , 24 अप्रैल. एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह-2024 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अशोक कुमार (आईपीएस) कुलपति हरियाणा खेल विश्वविधालय राई सोनीपत एवं पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस उत्तराखंड ने शिरकत की और विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौंसला बढाया । गेस्ट ऑफ़ ऑनर के र्रोप में रोशन लाल मित्तल संरक्षक श्री एस डी एजुकेशन सोसाइटी (रजि.) पानीपत ने समारोश की शोभा बढ़ाई । अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में एस डी एजुकेशन सोसाइटी (रजि.) के प्रधान अनूप गर्ग, जॉइंट सेक्रेटरी श्रवण कुमार, एसडीवीएम हुडा के चेयरमैन सतीश चंद्रा, सेक्रेटरी तुलसी सिंगला, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान प्रमोद कुमार बंसल, मैनेजर फ़क़ीर चंद, एसडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के वाईस-चेयरमैन वीरेंद्र बंसल, एपीट एसडी इंडिया के ऑडिटर विकुल बिंदल, एसडीवीएम हुडा की प्राचार्य डॉ अन्नू गुप्ता और राजकीय विधालय के भूतपूर्व प्राचार्य सतपाल ने कार्यक्रम में शिरकत की । मुख्य अतिथि और अन्य मेहमानों का स्वागत कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, उप-प्रधान राजीव गर्ग, जनरल सेक्रेटरी महेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल और प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने पुष्प-रोपित गमले भेंट करके किया । पुरस्कार वितरण समारोह में सत्र 2023-24 की शैक्षणिक उपलब्धियों में 136, खेलकूद में 87, सांस्कृतिक गतिविधियों में 40, एनएसएस में 25 और एनसीसी में 10 पुरस्कार समेत कुल 298 विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र, मैडल और पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उनका हौंसला बढ़ाया गया । आज ही विश्वविधालय स्तर पर मैडल प्राप्त किये खिलाड़ियों और विधाय्र्थियों को भी सम्मानित किया गया । शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी प्रो दीपिका अरोड़ा मदान ने, खेलकूद की डॉ सुशीला बेनीवाल ने, सांस्कृतिक गतिविधियों की डॉ संगीता गुप्ता, एनएसएस, वाईआरसी और एनसीसी की विस्तृत जानकारी डॉ संतोष कुमारी ने पढ़ी । प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने सत्र 2023-24 की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला । सांस्कृतिक गतिविधियों में रामायण ह्रदय स्पर्शी की कोरिओग्राफी, बबलू का हरियाणवी नृत्य और समूह नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया ।         अशोक कुमार कुलपति हरियाणा खेल विश्वविधालय राई सोनीपत ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए उच्च गुणवत्ता के कार्यक्रम देखकर उन्हें इस बात की ख़ुशी हुई है कि आज का युवा वाकई में मेहनती और कौशलपूर्ण है । उनके खुद के और उनकी बिटिया (जो हाल ही में आईपीएस के लिए चयनित हुई है) के जीवन ने उन्हें एक बात सिखाई है कि जीवन में यदि कोई एक रास्ता बंद होता है तो दूसरा रास्ता अवश्य खुलता है । हमें जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए । ‘खाकी में इंसान’ पुस्तक लिखते समय उनके मन में यही भाव थे कि पुलिस को अपनी शक्तियों का प्रयोग हमेशा पीड़ित के पक्ष में और सकारात्मक भाव के साथ करना चाहिए । पुलिस का भय सिर्फ बदमाशों और अपराधियों के मन में होना चाहिए । ‘मिशन हौंसला’ और ‘ऑपरेशन मुक्ति’ उनके द्वारा पुलिस विभाग में चलाये गए कुछ मानवीय अभियान थे जो अत्यधिक कामयाब रहे । उन्होनें युवाओं से कहा कि उन्हें अपने जीवन में ऐसा लक्ष्य चुनना चाहिए जो उनके दिल और दिमाग दोनों के करीब हो । कामयाबी मेहनत से नहीं कई बार ‘स्मार्ट वर्क’ करने से मिलती है । सरकार द्वारा राई में खेल विश्वविधालय स्थापित करने का उद्देश्य देश में ‘खेल विज्ञान’ और तकनीक को बढ़ावा देना है । एनआईएस पटियाला की तर्ज़ पर अब राई में भी विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे । अब हमने देश को दुनिया में खेलो में भी सुपर पॉवर बनाना है और इसकी शुरुआत युवाओं को करनी होगी ।       रोशन लाल मित्तल ने कहा कि कॉलेज की एनएसएस और वाईआरसी इकाइयां एसडी परिवार के खुशी और गौरव का विषय हैं । इसके स्वयंसेवकों की उपलब्धियों को विश्वविद्यालय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विधिवत पुरस्कृत और सराहा गया है । महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों ने रक्तदान, मतदाता जागरूकता, स्वच्छता, बाल एवं बालिका शिक्षा, स्वरोजगार, स्टार्ट-अप इंडिया, कुपोषण, प्रदूषण नियंत्रण, पर्यावरण बचाओ, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य शिविर, औषधि से संबंधित गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने सामाजिक और राष्ट्रहित के बोध का परिचय दिया है ।


डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि अशोक कुमार का जन्म और पालन-पोषण पानीपत के एक छोटे से गाँव कुराना में हुआ जहाँ से उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरकारी स्कूल से प्राप्त की और बाद में बीटेक और आईआईटी दिल्ली से एमटेक किया । तत्पश्चात वे 1989 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में इलाहाबाद, अलीगढ, चमोली, मथुरा, शाहजहाँपुर, मैनपुरी, रामपुर, मुरादाबाद, नैनीताल, हरिद्वार आदि जगहों पर चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य किया । उन्होंने कुमाऊं के तराई क्षेत्र से आतंकवाद को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वे नवंबर 2020 से नवंबर 2023 तक उत्तराखंड के डीजीपी रहे । बतौर आईजी गढ़वाल और आईजी कुमाऊं उन्होंने मानवीयता की दिशा में काम किया । उन्होंने खुफिया और सुरक्षा प्रमुख के रूप में भी काम किया और निदेशक सतर्कता उत्तराखंड में उन्होनें भ्रष्टाचार के खिलाफ एक एक बड़ी मुहिम शुरू की । डीजीपी बनने से पहले वह महानिदेशक, अपराध, कानून एवं व्यवस्था रहे । उत्तराखंड और पुलिसिंग के मानवीय चेहरे के साथ उन्होंने कोरोना चुनौती में भी खूब कार्य किया । उन्होंने प्रतिनियुक्ति के आधार पर सीआरपीएफ और बीएसएफ में आईजी के रूप में कार्य किया जहां उन्हें नक्सली चुनौती का सामना करना पड़ा । उन्होनें पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा और भारत-बांग्लादेश सीमा का प्रबंधन किया । वर्तमान में वह खेल विश्वविद्यालय राई सोनीपत के कुलपति के रूप में कार्यरत हैं । वर्ष 2001 में संघर्षग्रस्त कोसोवो में सेवा करने के लिए उन्हें संयुक्त राष्ट्र पदक प्राप्त हुआ । उन्हें वर्ष 2006 में सराहनीय सेवाओं के लिए भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया गया । साल 2013 में उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया । आईआईटी दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय विकास में उत्कृष्ट योगदान पुरस्कार’ भी उन्हें मिल चुका है । वे 3 साल तक आईआईटी दिल्ली के सीनेट सदस्य और बाद में आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे । वह प्रसिद्ध पुस्तक 'ह्यूमन इन खाकी (खाकी में इसान) के लेखक भी हैं और इस पुस्तक को बंगाली, गुजराती और मराठी में भी अनुवादित किया जा चुका है । उन्होंने ‘भारत की आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां’ शीर्षक से चार अन्य पुस्तकें भी लिखी हैं । वर्ष 2011 और 2013 में उन्होंने बैडमिंटन में 45 वर्ग में विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है । उनकी अन्य रुचियों में टेनिस और घुड़सवारी भी शामिल है । उनके मार्गदर्शन में देहरादून मैराथन में हर बार 20000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है ।

शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करने वाले इन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया-

       दिसंबर 2023 में एमएससी फिजिक्स (प्रथम सेमेस्टर) में केयूके की मेरिट सूची में नीरज, प्रिया, मुस्कान, ज्योति और चीनू ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया । दिसंबर 2023 में एमएससी फिजिक्स (तीसरे सेमेस्टर) में केयूके की मेरिट सूची में तान्या चावला, शीतल, दिव्या रानी, साक्षी और काजल ने क्रमशः पहला, तीसरा, चौथा, पांचवां और छठा स्थान हासिल किया । दिसंबर 2022 में एमएससी रसायन विज्ञान (प्रथम सेमेस्टर) में केयूके की मेरिट सूची में पूनम, निखिल और दीक्षा ने क्रमशः तीसरा, छठा और आठवां स्थान हासिल किया । मई 2023 में एमएससी रसायन विज्ञान (द्वितीय सेमेस्टर) में केयूके की मेरिट सूची में निखिल, दीक्षा, पूनम और यशवी चौहान ने क्रमशः दूसरा, छठा, सातवां और दसवां स्थान हासिल किया । दिसंबर 2023 में एमएससी रसायन विज्ञान (तीसरे सेमेस्टर) में केयूके की मेरिट सूची में निखिल, यशवी चौहान, दीक्षा, पूनम और मंजू ने क्रमशः पहला, दूसरा, पांचवां, छठा और आठवां स्थान हासिल किया । दिसंबर 2023 में एमएससी रसायन विज्ञान (प्रथम सेमेस्टर) में केयूके की मेरिट सूची में ज्योति जैन, प्रिया, मुस्कान, अंशू और अन्नू देवी ने क्रमशः दूसरा, चौथा, पांचवां, छठा और चौदहवां स्थान हासिल किया । चारु दुरेजा ने मई 2023 में एमएससी रसायन विज्ञान (तीसरे सेमेस्टर) में केयूके की मेरिट सूची में पहला स्थान हासिल किया । रविंदर ने दिसंबर 2022 में एमएससी गणित (प्रथम सेमेस्टर) में केयूके की मेरिट सूची में आठवां स्थान हासिल किया । सौरभ शर्मा ने दिसंबर 2023 में बीकॉम (5वें सेमेस्टर) में केयूके की मेरिट सूची में पहला स्थान हासिल किया। मई 2023 में बीकॉम (चौथे सेमेस्टर) में केयूके की मेरिट सूची में भी सौरभ ने पहला स्थान हासिल किया । तन्नु ने दिसंबर 2022 में बीए अंग्रेजी ऑनर्स (द्वितीय सेमेस्टर) में केयूके की मेरिट सूची में चौथा स्थान हासिल किया । कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्रों ने विभिन्न यूजी और पीजी विषयों में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए जिन्हें भी आज सम्मानित किया गया ।



खेलों में उपलब्धियां हासिल करने वाले निम्नलिखित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया-

       कॉलेज ने प्रदेश और देश को बहुत से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के खिलाड़ी दिए हैं जिनमें कुश्ती में नितेश (ओलंपिक्स के लिए ट्रायल), खो-खो में मुकेश कुमारी (एशियाई चैम्पियनशिप में पदक), विजयंत (ईरान में आयोजित जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण), नवीन शर्मा (कबड्डी में पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हैं) शामिल हैं। वुशू में नीरज, जय और अमन को भी राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है । 120 से अधिक खिलाड़ियों ने केयूके, एआईआईयू, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं उन्हें भी आज पुरस्कृत किया गया । कॉलेज की खो-खो पुरुष टीम ने केयूके की द्वितीय उपविजेता ट्रॉफी जीती । टीम के पांच खिलाड़ियों को एक लाख चालीस हजार रुपये के नकद पुरस्कार के अलावा कॉलेज को भी 11000/- रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कॉलेज की खेल आइकन भतेरी ने 37वें राष्ट्रीय खेलों में योग में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता और उन्हें 12 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया । बाद में उन्होंने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया । नितेश ने राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता और उन्हें 7 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया । नितेश को एशियाई और ओलंपिक खेलों के ट्रायल के लिए भी चुना गया और वह कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय स्टार हैं । उन्होंने केयूके में तीन स्वर्ण पदक जीते और अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया । कॉलेज कबड्डी टीम (पुरुष) लगातार तीसरी बार केयूके चैंपियन बनी और इसके 4 खिलाड़ियों का चयन ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट के लिए हुआ । कॉलेज की खो-खो टीम (महिला) रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार केयूके चैंपियन बनी और इसकी सात खिलाड़ियों का चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ । ताइक्वांडो (पुरुष और महिला) टीम ने केयूके में समग्र रूप से रजत पदक जीता । फेंसिंग (पुरुष) और बेसबॉल (पुरुष) में कॉलेज केयूके में तीसरे स्थान पर रहा और कई खिलाड़ियों को एआईआईयू चैंपियनशिप के लिए चुना गया । एथलेटिक्स, कराटे, जूडो और बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने केयूके में 15 पदक जीते और तीन खिलाड़ियों को एआईआईयू चैंपियनशिप के लिए चुना गया ।

       एनएसएस और वाईआरसी में उपलब्धियां हासिल करने वाले निम्नलिखित स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया-

       कॉलेज के प्रतिभाशाली एनएसएस स्वयंसेवकों में से एक दीपक सिंह को भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 'सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक' पुरस्कार से सम्मानित किया गया । सितंबर 2023 में राष्ट्रपति भवन में उन्हें यह सम्मान मिला जिसमें उन्हें एक लाख रूपये की राशि और गोल्ड मैडल प्रदान किया गया । कॉलेज को सितंबर 2023 में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र से विश्वविद्यालय स्तरीय सर्वश्रेष्ठ एनएसएस पुरस्कार प्राप्त हुआ । अपर मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन सरण ने कॉलेज एनएसएस इकाइयों के प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना का पत्र दिया । कॉलेज ने अपने परिसर में दो बार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस आवासीय शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जिसमें केयूके से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों के 200 से अधिक एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय एनएसएस शिविर मार्च 2024 में महाविद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया । कॉलेज के दो एनएसएस स्वयंसेवकों को मार्च 2024 में फतेहाबाद में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चुना गया । दो स्वयंसेवकों को नवंबर 2023 में मनाली (एचपी) में आयोजित साहसिक शिविर के लिए चुना गया ।

एनसीसी में उपलब्धियां हासिल करने वाले निम्नलिखित कैडेट्स को सम्मानित किया गया- 

     कॉलेज में एनसीसी की एक बटालियन 12 एनसीसी बटालियन हरियाणा सोनीपत से सम्बद्ध जिनकी उपलब्धियाँ सराहनीय रही । स्नेहा देशवाल और सौरभ ने 2023 में 'सी' सर्टिफिकेट परीक्षा में 'ए' ग्रेड हासिल किया । कृष्ण कुमार को कुरूक्षेत्र में आयोजित थल सेना कैंप के लिए चुना गया और उन्होंने सीएटीसी कैंप-88 में शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ फायरर का पुरस्कार जीता । चारू, मनीषा, अन्नू और इनु ने 2023 में 'बी' सर्टिफिकेट परीक्षा में 'ए' ग्रेड हासिल किया । कॉलेज के कई एनसीसी कैडेटों को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा के लिए चुना गया जिससे कॉलेज को सम्मान और गौरव मिला । 

सांस्कृतिक गतिविधियों में उपलब्धियां हासिल करने वाले निम्नलिखित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया- 

          जहां तक पाठ्येतर गतिविधियों का सवाल है कॉलेज परिसर पूरी तरह से जीवंत और जीवंत है । विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भी कॉलेज का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा चाहे वह क्षेत्रीय युवा महोत्सवहो , रत्नावली हो या राज्य स्तर पर आयोजित कोई समारोह । वर्ष 2023 में कॉलेज में "आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवीनतम रुझान" विषय पर दो दिवसीय डीजीएचई प्रायोजित राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया । मार्च 2023 में कॉलेज में 'मानविकी और सामाजिक विज्ञान' में दो दिवसीय डीजीएचई राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया । कॉलेज की 'सांग' टीम ने 2023 में जोनल यूथ फेस्टिवल में दूसरा और इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल में तीसरा स्थान हासिल किया । कॉलेज में "कोविड के दौरान शिक्षा में डिजिटल परिवर्तन: संभावनाएं और चुनौतियां" विषय पर एक दिवसीय डीजीएचई प्रायोजित बहुविषयक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया । 'पुनर्प्राप्ति का मार्ग: भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए नए आयाम और चुनौतियाँ' विषय पर वाणिज्य में दो दिवसीय डीजीएचई प्रायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद, केयूके और स्वदेशी स्वावलंबन न्यास द्वारा 'आत्मनिर्भर हरियाणा और रोजगार' विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया । "सामाजिक विज्ञान और मानविकी में आधुनिक अनुसंधान: हालिया परिदृश्य और संभावनाएं" विषय पर सामाजिक विज्ञान में दो दिवसीय डीजीएचई प्रायोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी कॉलेज में आयोजित की गई । कॉलेज ने चार दिवसीय 'रत्नावली युवा संग महोत्सव' का सफलतापूर्वक आयोजन किया । भाग लेने वाली चार टीमों में से प्रत्येक को 35000/- का पुरस्कार दिया गया । राम नवमी, विक्रम संवत, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, संकीर्तन और श्री राम आगमन, राज्य स्तरीय गीता ओलंपियाड, जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट इवेंट, टैलेंट हंट, स्वामी विवेकानंद जयंती, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा वर्कशॉप और कई अन्य जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें कॉलेज संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इनाम हासिल किये ।

img
img