लोकसभा का चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से कराने को लेकर दो चरणों में होगी पायलट रिर्हसल.

admin  3 weeks, 5 days ago Top Stories

-24 और 26 अप्रैल को रिर्हसल मे भाग लेंगे 700 अधिकारी व कर्मचारी
-प्रात: 9:30 बजे व दोपहर 2:00 बजे आर्य कॉलेज के सभागार में प्रथम स्तर की होगी पायलट रिर्हसल
-चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासन वचनबद्ध : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया

PANIPAT AAJKAL , 23 अप्रैल। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। लोकसभा 2024 के आम चुनाव को लेकर पीठासीन, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित होगा जिसमे 700 अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे।

उपायुक्त डॉ. दहिया ने बताया कि ये प्रशिक्षण दो-दो चरणों में प्रात: 9:30 बजे तथा दोपहर 2:00 बजे आर्य कॉलेज के सभागार में प्रथम स्तर की पायलट रिर्हसल आयोजित की जा रही है। बुधवार 24 अप्रैल व शुक्रवार 26 अप्रैल को दो चरणों में स्थानीय आर्य पी.जी. कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए रिर्हसल किया जायेगा।

img
img