अब तक जिला में स्थापित किए गए 12 खरीद केन्द्रों व मण्डियों में 189664 मीट्रिक टन गेहूं की आवक.

admin  3 weeks, 6 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL , 20 अप्रैल। रबी फसल खरीद अभियान 2024 के तहत जिला की विभिन्न मण्डियों में गेहूं की आवक दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तक जिला में स्थापित किए गए 12 खरीद केन्द्रों व मण्डियों में 189664 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा 168908 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। डीएफएससी द्वारा 23451 मीट्रिक टन गेहूं, हैफेड द्वारा 75957 मीट्रिक टन गेहूं, एचडब्ल्यूसी द्वारा 65129 मीट्रिक टन गेहूं, एफसीआई द्वारा 3350 का उठान किया जा चुका है। सरकार की ओर से इस सीजन के लिए गेंहू की खरीद निर्धारित मूल्य 2275 रूपये प्रति किवंटल पर की जा रही है।

डीएफएससी आदित्य कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस रविवार सांय इस कुल आवक में से अहर में 5270 मीट्रिक टन गेंहू, बबैल केन्द्र पर 3336 मीट्रिक टन, बाबरपुर खरीद केन्द्र पर 13262 मीट्रिक टन, बापौली खरीद केन्द्र पर 16573 मीट्रिक टन, छिछड़ाना केन्द्र पर 7532 मीट्रिक टन, इसराना खरीद केन्द्र पर 20507 मीट्रिक टन, मडलौडा खरीद केन्द्र पर 37403 मीट्रिक टन, नौल्था खरीद केन्द्र पर 1230 मीट्रिक टन, पानीपत खरीद केन्द्र पर 23157 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। इसी प्रकार समालखा मण्डी में 57821 मीट्रिक टन गेंहू, सनौली में 3143 मीट्रिक टन, उरलाना में 430 मीट्रिक टन की आवक हुई है और सम्बंधित खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं की नियमित रूप से खरीददारी की गई है।

आदित्य कौशिक ने बताया कि गेहूूं की खरीद सुचारू रूप से करवाने के लिए सभी अनाज मण्डियों व खरीद केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को मण्डियों से गेहूं के उठान के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

img
img