बच्चों को बताई बैसाख की महता.

admin  1 month, 6 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : स्थानीय जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बैसाखी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर विद्यार्थी रंग-बिरंगे परिधान धारण करके विद्यालय में पधारे । बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जैसे आई बैसाखी आई, खुशियां भी साथ ले आई, मिलकर पाओ भांगड़ा । कक्षा दसंवी की छात्राओं ने आई बैसाखी सोनियो पर धमाल मचाया । जैस्मिन ने शब्द के माध्यम से सब का मन मोह लिया । पहली कक्षा के छात्राओं ने सबके मन में खुशी भरने देखो आई बैसाखी कविता के माध्यम से सबको भाव विभोर किया । विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने सभी को बधाइयां दी । प्रधानाचार्या ऋतु सिंह ने पंच प्यारे के बारे में बताते हुए बच्चों को बैसाखी की महिमा बता बधाइयां दी । इस अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन युवराज जैन, एडवोकेट मुस्कान जैन अध्यापकगण व विद्यार्थीगण मौजूद रहे ।

img
img