“स्थाई व्यावसायिक प्रथाएं “विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया।

admin  1 month, 6 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : आईबी पीजी कॉलेज में वाणिज्य विभाग द्वारा “स्थाई व्यावसायिक प्रथाएं “विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ मधु गाबा वाणिज्य  विभागाध्यक्ष   आर्य पीजी कॉलेज ,पानीपत रही ।वेबीनार का शुभारंभ कालेज प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार गर्ग ने किया उन्होंने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि आज के इस दौर में हर व्यवसाय के अति जीवन और सफलता के लिए इस तरह की प्रथाओं का अनुसरण किया जाए ,विद्यार्थियों को इन प्रथाओं से अवगत कराने के लिए इस वेबीनार का आयोजन किया गया ।मुख्य वक्ता डॉ मधु गाबा ने कहा कि इस तरह की स्थाई व्यावसायिक प्रथाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण में सहयोगी है बल्कि व्यवसाय के लागत को भी कम करती है। व प्रतिस्पर्धात्मक लाभ भी प्रदान करती हैं, व विनियामक अनुपालन में भी लाभदायक है इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को इसके संदर्भ में अलग-अलग पहलुओं से अवगत करवाया जैसे कि अक्षय ऊर्जा, सामाजिक दायित्व, नवीनीकरण, कर्मचारियों को बनाए रखना व विनियामक अनुपालन और अच्छे ब्रांड की छवि ।आने वाले समय में इनकी जानकारी बहुत अहम है यह न सिर्फ आने वाले पीडियो को ध्यान में रखकर व्यवसाय करने की बात करती हैं बल्कि प्रतिस्पर्धात्मक लाभ भी प्रदान करती है विभागाध्यक्ष डॉ सुनित  शर्मा ने कहा कि उन्हें व्यवसाय से जुड़ी नवीनतम प्रथाओं की जानकारी होनी चाहिए जिससे कि वह भविष्य में लाभान्वित हो सके ।सहसंयोजक प्रोफेसर अजय पाल ,प्रोफेसर माधवी व प्रोफेसर ज्योति ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के दौर में व्यवसाय की सफलता के लिए उद्यमियों का जागृत होना अति आवश्यक है ताकि समय रहते उचित रणनीतियां बनाकर चुनौतियों का सामना कर सके। मंच संचालन प्रोफेसर आकांक्षा ने किया ।प्रोफेसर नीतू भाटिया ने तकनीकी सहायक के रूप में भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर राजेश बाला, प्रोफेसर रूहानी शर्मा ,प्रोफेसर साक्षी मुंजाल व प्रोफेसर भावना ने अहम भूमिका निभाई ।इस अवसर पर प्रोफेसर करुना, प्रोफेसर निशा गुप्ता ,प्रोफेसर रितिका, प्रोफेसर रीना, प्रोफेसर रुचिका ,प्रोफेसर मनीत, प्रोफेसर पूजा ,प्रोफेसर जागृति, प्रोफेसर निशा गोयल ,प्रोफेसर सोनिया विरमानी आदि मौजूद रहे।

img
img