विद्यार्थियों के लिए स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

admin  3 weeks, 5 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : आई.बी. पीजी महाविद्यालय में  बी.कॉम. सेकंड ईयर के विद्यार्थियों के लिए कक्षा  मेंटर्स  प्रो माधवी और प्रो निशा गोयल द्वारा  एक स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस   प्रतियोगिता का  मुख्य विषय  सोशल मीडिया प्रॉस एंड कोंस"रहा । इस प्रतियोगिता में कक्षा के लगभग आठ विद्यार्थियों द्वारा अपना प्रदर्शन दिया गया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग  ने विद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन पर उनको बधाई देते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। ये एक नेटवर्क है जो सभी को जोड़े रखता है। सोशल मीडिया के माध्यम से हम लाभदायक जानकारी - सामान्य ज्ञान, इतिहास, राजनीति  धार्मिक जानकारी, विभिन्न देशों की संस्कृति और भी बहुत कुछ  साझा करते हैं। सोशल मीडिया आमतौर पर उपयोगकर्ता जनित सामग्री पेश करता है जो लाइक, शेयर, टिप्पणी और चर्चा के माध्यम से जुड़ाव प्रदान करता है । आज सोशल मीडिया इंटरनेट आधारित संचार का मुख्य रूप है परन्तु इसका अत्यधिक  उपयोग हानिकारक है और सभी को इसके बारे  में सजग रहना चाहिए ।

 वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन पर उनको बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है ।इस प्रतियोगिता  में प्रथम स्थान पर नैंसी, द्वितीय स्थान पर कृतिका, तृतीय स्थान पर आलोक व पायल  रहे और सांत्वना पुरस्कार दक्ष को दिया गया ।

img
img