देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग की छात्रा शिवानी ने यूनिवर्सिटी में टॉप  किया।

admin  3 weeks, 6 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत के इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के परीक्षा परिणामो में किया कमाल। इतिहास विभाग के विद्यार्थियों के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या  संजू अबरोल ने की और विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल  संजू अबरोल ने कहा कि महाविद्यालय में पहली बार एम. ए इतिहास विषय ओपन हुआ जिसमे 7 अध्यापक नियमानुसार होने चाहिए जबकि हमारे पास केवल दो ही अध्यापक एसोसिएट प्रोफेसर दलबीर सिंह और ग्रीनमैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ही उपलब्ध हैं। दोनों प्रोफेसरो का मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की कठिन मेहनत का फल ये शानदार रिजल्ट है। इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर दलबीर सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में एम. ए प्रथम समेस्टर में महाविद्यालय के इतिहास विभाग की छात्रा शिवानी सुपुत्री सुरेश ने 397/500 अंक प्राप्त करके कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।एम. ए प्रथम समेस्टर की छात्रा खुशबू सुपुत्री जोगीन्द्र ने महाविद्यालय 358/500 अंक के साथ दूसरा और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आठवां स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की छात्रा वर्षा सुपुत्री महावीर ने प्रथम समेस्टर में महाविद्यालय में 348/500 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एम. ए इतिहास प्रथम समेस्टर में महाविद्यालय के 17 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

दूसरी तरफ इतिहास विभाग के तृतीय समेस्टर के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र परीक्षा परिणाम में अतुलनीय परिणाम प्राप्त किए हैं। इतिहास विभाग में कार्यरत ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि प्रथम समेस्टर के साथ-साथ एम. ए तृतीय समेस्टर में इतिहास विषय की छात्रा मीना सुपुत्री रोशन लाल ने 373/500 अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में प्रथम और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में चौथा स्थान प्राप्त किया है।मीना सुपुत्री रोहन लाल ने गत वर्ष प्रथम समेस्टर में 340/500 अंको के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चौथा और दूसरे समेस्टर में 368/500 अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया था। महाविद्यालय के इतिहास विभाग की तृतीय समेस्टर की छात्रा सिखा सुपुत्री अशोक ने 353/500 अंको के साथ महाविद्यालय में दूसरा और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आठवां स्थान प्राप्त किया वहीं तृतीय समेस्टर की छात्रा अक्षमा सुपुत्री सुल्तान सिंह ने महाविद्यालय में 344/500 अंको के साथ महाविद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। एम. ए इतिहास तृतीय समेस्टर में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21 विद्यार्थी ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्रिंसिपल मैडम संजू अबरोल सहित समस्त महाविद्यालय स्टॉफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस सम्मान कार्यक्रम में डॉ सरोज चौहान, डॉ दलजीत सिंह, डॉ सुनील दत्त, डॉ स्नेहलता,डॉ नरेश कुमार सहित महाविद्यालय स्टॉफ व इतिहास विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे।

img
img