बकरी चोर गिरोह का एक आरोपी काबू

admin  3 days, 13 hours ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : 15 अक्तूबर 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने बकरी चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश कर गिरोह के एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान दिल्ली मंगोलपुरी निवासी विनोद के रूप में हुई है। गत दिनों कश्यप कॉलोनी से बकरियां चोरी थी।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में कश्यप कॉलोनी निवासी चांदराम पुत्र परवारा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 10 सितंबर की रात अज्ञात चोर उसकी 9 बकरियां चोरी कर ले गए। चोर बकरीयों को गाड़ी में डालकर ले गए है। सीसीटीवी की जांच में गाड़ी दिख रही है। थाना पुराना औद्योगिक में चांदराम की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित ने बताया कि उनकी टीम ने मंगलवार देर शाम को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर जाटल रोड पर देशवाल चौक के पास से दिल्ली मंगोलपुरी निवासी गोपाल पुत्र धर्मबीर को काबू किया। पूछताछ में उसने फरार अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर बकरी चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया फरार दोनों साथी आरोपियों ने उसके साथ मिलकर शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए बकरी चोरी की साजिश रची और दिल्ली से कार में सवार होकर पानीपत आए। यहा कश्यप कॉलोनी में दुकान का शटर तोड़कर 9 बकरियां चोरी कर ले गए।
पुलिस ने बुधवार को आरोपी गोपाल को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से फरार इसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व चोरी की बकरी बरामद करने का प्रयास करेगी।

img
img