एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने 48वें तीन दिवसीय कुरुक्षेत्र विश्वविधालय जोनल यूथ फेस्टिवल (करनाल जोन) में शानदार प्रदर्शन कर किया लगातार 11वी बार रनर-अप ट्राफी पर कब्ज़ा
BOL PANIPAT , 15 अक्टूबर.एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रायोजित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविधालय मटक माजरी (इंद्री) करनाल में आयोजित 48वें ‘करनाल जोन-यूथ फेस्टिवल’ का रंगारंग और भव्य समापन हो गया जिसमें एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर-अप ट्राफी (द्वितीय ट्राफी) पर कब्ज़ा किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । इसके साथ-साथ फाइन आर्ट्स विधाओं में भी एसडी पीजी कॉलेज पानीपत का दबदबा रहा और कॉलेज ने ओवर आल ट्राफी को हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया । विदित रहे कि विभिन्न विधाओं की रिकमेंडेड टीमें अब इंटर-जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगी । विजेता टीमों और प्रतिभागियों को कॉलेज प्रबंधकारिणी के प्रधान दिनेश गोयल, उप-प्रधान राजीव गर्ग, जनरल सेक्रेटरी महेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल और प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने बधाई देते हुए उनकी सफलता की भूरी-भूरी प्रशंसा की । युवा महोत्सव की तैयारियां कॉलेज में सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रभारी एवं समन्वयक डॉ मोनिका खुराना की अगुआई में हुई । उनके साथ कॉलेज की पूर्व प्राध्यापिका डॉ संगीता गुप्ता, डॉ दीपा वर्मा, डॉ दीपिका अरोड़ा, डॉ प्रियंका चांदना, डॉ रवि कुमार, डॉ राहुल जैन, डॉ रेखा रानी, डॉ पवन कुमार, प्रो संजय चोपड़ा, डॉ बलजिंदर सिंह, डॉ संतोष कुमारी, प्रो कविता, डॉ जुगमती, प्रो तन्नु मेहता, प्रो मीतु सैनी, प्रो किरण मलिक, प्रो मनोज, प्रो आशीष कुमार, प्रो शिला ठाकुर, प्रो सचिन, प्रो ममता रावल आदि ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया ।
दिनेश गोयल ने कहा कि युवा महोत्सव का हिस्सा बनने से युवाओं को अत्यंत लाभ मिलते है । ऐसे महोत्सवों में न सिर्फ युवा अपने कौशल और जुनून का प्रदर्शन करते है बल्कि इससे उनका व्यक्तित्व भी निखर जाता है । विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा, और साहस की भावना का विकास होता है ।
डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि युवा महोत्सव में भाग लेने से युवाओं में टीमवर्क और एक दूसरे को मदद करने की भावना आती है । युवाओं में आत्मविश्वास पैदा होता है और उन्हें अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा और हुनर को दिखाने का अवसर मिलता है ।
युवा महोत्सव की सभी प्रतियोगिताओं में कॉलेज की उपलब्धियां इस प्रकार रही: