श्री दुर्गा पाठी चेरीटेबल ट्रस्ट रजि. की सामान्य बैठक में पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी वार्षिक समारोह के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

admin  3 days, 14 hours ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL  : श्री दुर्गा पाठी चेरीटेबल ट्रस्ट रजि., पानीपत के चेयरमैन शीला त्रिखा की अध्यक्षता में ट्रस्ट के कार्यालय न्यू हाउसिंग बोर्ड कालानी में एक सामान्य बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी वार्षिक समारोह हरिद्वार में 25 व 26 अक्टूबर को करवाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने  चन्द्रशेखर शर्मा की सराहना की जो अपने दिवंगत पिता पंडित केसर दास शास्त्री जी की स्मृति में निस्वार्थ भाव से गरीबी रेखा से नीचे की बालिकाओं को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं । इस कार्य को सभी ने अत्यंत हृदयस्पर्शी एवं प्रेरणादायक बताया । इस वर्ष की वार्षिक बैठक का हर्ष का विषय यह रहा कि ट्रस्ट द्वारा समर्थित कुछ बालिकाओं को अच्छे रोजगार प्राप्त हुए और वे अपने परिवार का सम्बल बन सकी है । वार्षिकोत्सव के अवसर पर इस वर्ष विशेष सामाजिक कार्य किए जाएंगे । जिनमें प्रमुख हैं :  नीरू शर्मा द्वारा गीता कुटीर हरिद्वार में अध्ययनरत संस्कृत विद्यार्थियों को जैकेट प्रदान किए जाएंगे । 1000 सन्त जनों को भोजन के साथ च्यवनप्राश के डिब्बे वितरित किए जाएंगे। 251 निर्धन बालिकाओं के लिए विशेष शिक्षा किट वितरित की जाएगी । अजरानन्द अंध विद्यालय हरिद्वार में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए विशेष शीतकालीन किट वितरित की जाएगी। निर्धन बालिकाओं की शिक्षा हेतु उनके वार्षिक शुल्क का वहन भी ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा ।

25 अक्तूबर को गीता कुटीर आश्रम हरिद्वार में मेदांता अस्पताल के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसमें अनुभवी चिकित्सक विभिन्न रोगों की जांच व परामर्श प्रदान करेंगे । इस शिविर में आवश्यकता अनुसार रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगेी।

मीडिया प्रभारी सुनील थम्मन ने बताया कि ट्रस्ट के सभी सदस्य इन सेवा मूलक कार्यों को लेकर अत्यंत उत्साहित व संकल्पित हैं । ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को सहयोग, शिक्षा एवं संसाधन प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ।    

इस बैठक में ट्रस्ट के आयोजक चंद्रशेखर शर्मा, अनिल त्रिखा, विमल त्रिखा, सुनील थम्मन, पंकज त्रिखा, राकेश त्रिखा, सुनील त्रिखा, उप चेयरमैन सुनीता, कोषाध्यक्ष गिरिजा, महासचिव मीनाक्षी, सदस्य नीरू शर्मा, धारणा शर्मा, शुभम सचदेवा, सुनील ग्रोवर, राकेश शर्मा, हर्ष शर्मा, पूजा शर्मा, राधेश्याम नासा, नलिन भाटिया, गुलशन बतरा, राजकुमार ग्रोवर, रमेश कुमार, पावन त्रिखा, अर्पित थम्मन, सागर शर्मा, रमेश, डाॅ प्रशांत शर्मा, पंकज शर्मा, अंशुल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।  

img
img