PANIPAT AAJKAL : 14 अक्तूबर 2025, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने छीना हुआ मोबाइल फोन खरीदने वाले आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गांव सिंघया घाट समस्तीपुर बिहार हाल जालंधर पंजाब निवासी मुकेश के रूप में हुई है।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया छीना हुआ मोबाइल फोन उसने करीब 5 महीने पहले दिल्ली सदर बाजार में मिले एक अज्ञात युवक से कम कीमत पर खरीदा था। उक्त मोबाइल स्नेचिंग की वारदात बारे थाना सदर में आईओसीएल चौक सरदार कॉलोनी निवासी बालचंद की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि थाना सदर में आईओसीएल चौक सरदार कॉलोनी निवासी बालचंद पुत्र मुन्ना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 6 मई 2025 की देर रात अपने दोस्त विक्की के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से पानीपत जा रहा था। एल्डिगो के नजदीक पहुंचे तो विक्की बाइक को रोककर पेशाब करने चला गया। तभी दो तीन युवक वहा आए और उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व बाइक छीनकर ले गए। थाना सदर में बालचंद की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ शुरू कर दी थी।