PANIPAT AAJKAL : 14 अक्तूबर 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने मतलौडा अनाज मंडी में पंचायत के दौरान पिस्तौल से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामलें में चार आरोपियों को रविवार को असंध रोड सुताना मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान खुखराना निवासी शुभम उर्फ शुभि, मतलौडा निवासी दीपक व सोनू व खंडरा गांव निवासी विकास उर्फ विक्की के रूप में हुई है।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में चारों आरोपियों ने मामले में नामजद फरार साथी आरोपी जीतू व अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया मतलौडा अनाज मंडी में दुकान की पहली मंजिल पर चल रही पंचायत के दौरान दोनों पक्षों में बहस व गाली गलौच हो गई थी। इसी दौरान रंजिशन फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने सोमवार को चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी सोनू व दीपक को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था और आरोपी विकास उर्फ विक्की को एक दिन व आरोपी सुभम उर्फ सुभी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी विकास के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद कर पुलिस ने मंगलवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी विकास को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी विकास ने पुलिस को बताया वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल उसको छिपाने के लिए दी गई थी।
आरोपी शुभम उर्फ शुभि से रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जा रही है। मामले में फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह है मामला
थाना मतलौडा में मतलौडा निवासी जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 9 अक्तूबर को दिन में मतलौडा नई अनाज मंडी में दुकान नंबर 35 पर मौजूद था। उसके साथी सुरेंद्र को मतलौडा निवासी सुरेश ने फोन कर मंडी में पचायत के लिए बुलाया था। गांव कवि निवासी जीतू ने किसी पुराने विवाद के निपटाने करने के नाम पर पंचायत बुलाई थी। पंचायत में करीब 50 से 60 लोग मौजूद थे। इसी दौरान दोनों पक्षा में बहस हो गई। इसी बीच जीतू ने उसे नीचे आकर अकेले में बात करने के लिए कहा। जीतू उससे पहले सीढियों से नीचे उतर गया। वह सीढियों से नीचे उतरने लगा तभी जीतू ने उस पर फायरिंग कर दी। जिनमे से एक गोली उसकी बाजू पर लगी। जीतू के साथियों ने पीछे से धक्का दिया उसके नीचे गिरते ही जीतू ने दोबारा से उस पर फायरिंग कर दी। और दूसरी गोली उसकी थाई पर लगी। उसके साथियों को बंधक बनाकर मारपीट की। मंडी में मौजूद अन्य लोगों ने मुक्त कराया। ईलाज के लिए उसको सरकारी अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक उपचार मिलने के बाद जिला के एक नीजी अस्पताल में दाखिल कराया। जांन से मारने की नीयत से आरोपी हथियार लेकर आए थे। थाना मतलौडा में जितेंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।