अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

admin  4 days, 13 hours ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : 14 अक्तूबर 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने बरसत रोड पर नाला के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी कि पहचान भारत नगर निवासी अर्जुन उर्फ बच्ची के रूप में हुई है।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम रविवार शाम को गश्त के दौरान बरसत रोड पर गंदा नाला के पास थी। टीम को तभी गांव चंदौली की और से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा।
पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर की युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान अर्जुन उर्फ बच्ची निवासी छोटू राम चौक भारत नगर बबैल रोड के रूप में बताई। तलाशी लेने पर युवक की पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। देसी पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।

प्रभारी सब इंस्पेटर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह करीब तीन महीने पहले यूपी के कैराना में एक शादी समारोह में गया था। उसको हथियार रखने का शौक है। वहा उसको एक अज्ञात युवक मिला था। उसने युवक से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा रौंद 4500 रूपए में खरीदे और घर ले आया था। बाद में उसने दोनों रौंद हवाई फायर कर दिए और हथियार रखने का शौक पूरा करने के लिए देसी पिस्तौल को साथ लेकर चलने लगा।
पुलिस ने आरोपी अर्जुन उर्फ बच्ची के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

img
img