PANIPAT AAJKAL : आई बी पीजी महाविद्यालय में संस्कृत विभाग की ओर से पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में अलग-अलग संख्याओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका विभागाध्यक्षा डॉ. अंजली एवं प्राध्यापिका सोनिया वर्मा ने निभाई। इस प्रतियोगिता के विषय सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स, साइबर बुलिंग एवं सुरक्षा तथा वैश्विक नागरिकता रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 50 विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार अपनी पीपीटी के माध्यम से बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने कहा कि PPT प्रेजेंटेशन के माध्यम से आप जटिल जानकारी को स्पष्ट और संक्षिप्त दृश्यों में बदलने की क्षमता विकसित करते हैं। प्रभावी प्रेजेंटेशन देने की क्षमता आपको सहकर्मियों और क्लाइंट्स के बीच आत्मविश्वास बढ़ाने और दूसरों से अलग दिखने में मदद करती है। यह छात्रों में सॉफ्ट स्किल्स, जैसे कि संचार और प्रस्तुति कौशल को बढ़ावा देता है। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. किरण मदान ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों को न केवल किताबी ज्ञान तक सीमित रखती हैं, बल्कि समाज में भी आगे बढ़ाने के लिए उनकी सहायता करती हैं। आज के कंप्यूटर, AI वह तकनीकी के युग में इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक होती हैं । ऐसे अभ्यासों से विद्यार्थी आने वाले समय में अपनी जीविका समाज के साथ सामंजस्य बैठ सकते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जैसमीन, बीसीए, द्वितीय स्थान, प्राची वर्मा, बी. काम एवं तृतीय स्थान मोहित नंदा व अंकित क्रमशः कक्षा बी एस सी व बीसीए ने प्राप्त किए । उप प्राचार्या डॉ किरण मदान ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान मार्केटिंग विभागाध्यक्षा डॉ. पूनम मदान भी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को उपप्राचार्या डॉ. किरण मदान व डॉ अंजलि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्राध्यापकों व विद्यार्थियों का प्राध्यापिका सोनिया वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।