रिटर्निंग अधिकारी लंबित फॉर्मों का जल्द निपटान सुनिश्चित करें: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.  विरेंदर कुमार दहिया

admin  4 days, 13 hours ago Top Stories

-उपायुक्त ने पिछली बैठक की भी की समीक्षा

 PANIPAT AAJKAL , 14 अक्टूबर। जिला सचिवालय सभागार में मंगलवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला निर्वाचन कार्यालय की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि भारत चुनाव आयोग तथा  मुख्यालय के निर्देश अनुसार मतदाता सूची की गहन पुनरीक्षण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं की वेरिफिकेशन की जाएगी तथा आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किए जाएंगे। अधिकारी इसमें ईमानदारी व पारदर्शिता बरते।
    उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पिछले निर्णयों की समीक्षा की और लंबित पड़े फार्मों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। डॉ. दहिया ने कहा, कार्य में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हम पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में फील्ड स्तर पर बीएलओ और सुपरवाइजर सक्रिय रूप से कार्य कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 912 पोलिंग स्टेशन हैं, जिन पर 912 बीएलओ और 112 सुपरवाइजर चुनाव संबंधी कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकार के फार्मों का निपटान नियमित रूप से किया जाए और किसी भी प्रकार की देरी न हो।      
    उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़ी प्रत्येक प्रक्रिया समयबद्ध और व्यवस्थित होनी चाहिए।    बैठक के दौरान नायब तहसीलदार (निर्वाचन) सुरेंद्र ने जानकारी दी कि जिले में कुल आठ फॉर्म नंबर-7 पिछले 45 दिनों से लंबित हैं, जो कि वेस्ट बंगाल से संबंधित हैं। इनकी प्रविष्टि गूगल शीट पर कर दी गई है और मुख्यालय को ईमेल के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। डॉ. दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित फर्मों का निपटान तेजी से किया जाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर पंकज, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना नवदीप नैन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

img
img