-कृषि योजनाओं की समीक्षा और रबी सत्र की तैयारियों पर हुई व्यापक चर्चा
-जिले के कई गांवों का दौरा, किसानों से की पराली न जलाने की अपील
PANIPAT AAJKAL , 14 अक्टूबर। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला के अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने मंगलवार को जिला पानीपत का दौरा कर कृषि उप निदेशक कार्यालय का निरीक्षण कर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी रबी सत्र की तैयारियों को लेकर विस्तृत से चर्चा की गई।
डॉ. सोलंकी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न प्रमुख योजनाओं की वर्तमान स्थिति का आंकलन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक समय पर पहुँचना चाहिए।
बैठक के पश्चात डॉ. सोलंकी ने कृषि विषय विशेषज्ञ डॉ. अरविन्द कुमार के साथ जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया और डीएसआर पद्धति के तहत बुआई कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए फसल अवशेष न जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए इन-सीटू व एक्स-सीटू दोनों ही तरीकों को अपनाया जाए और विभाग द्वारा पराली प्रबंधन करने वाले किसानों को 1200 रुपए प्रति एकड़ की दर से अनुदान प्रदान किया जाएगा।
डॉ. सोलंकी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी सत्र के लिए बीज, उर्वरक व कीटनाशकों की उपलब्धता और सही जानकारी किसानों तक समय पर पहुँचे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत किसानों को सस्ती और सुलभ कृषि सामग्री उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी हो सके। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डॉ. आत्मा राम गोदारा, उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. देवेंदर कुहाड़, कृषि विषय विशेषज्ञ डॉ. अरविन्द कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।