उपायुक्त के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु नामांकन व मूल्यांकन/ मापतौल शिविर का आयोजन आज: गौरव राम करण सचिव

admin  6 days, 21 hours ago Top Stories

 PANIPAT AAJKAL  , 29 नवम्बर। रैडक्रास के सचिव गौरव रामकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पानीपत के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जिसमें तिपहिया साईकिल, व्हील चेयर, व बैटराईज तिपहिया साईकिल, बैसाखी इत्यादि उपलब्ध करवाने के उदेश्य से दिनांक 30 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से संाय 4 बजे तक जिला रैडक्रास भवन, पानीपत में एल्मिकों के सहयोग से नामांकन व मापतौल शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होनें बताया कि जिन लोगों ने कार्यालय रैडक्रास या किसी भी अन्य माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र जमा करवाये है, वह सभी उक्त शिविर में अपना मूल्यांकन करवाना सुनिश्चित करें और नये लाभार्थियों का नामांकन और मूल्याकन भी साथ-2 किया जायेगा। अत: अधिक से अधिक संख्या में पहुॅंच कर उक्त शिविर का लाभ उठायें।
सचिव गौरव रामकरण ने बताया कि जिला पानीपत का कोई भी दिव्यांगजन उक्त शिविर में अपना नाम दर्ज करवा सकता है, जिसके लिये उसे अपने साथ आधार कार्ड, फैमिली आई, यू.डी.आई.डी. (यूनिक दिव्यंाग सर्टीफिकेट), सिविल सर्जन, पानीपत द्वारा जारी मैडीकल प्रमाण पत्र तथा दिव्यांगत्ता दर्शाते हुये दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ साथ लेकर रैडक्रास भवन में पहुचना है।
सचिव ने बताया कि शिविर के दौरान मौके पर आये दिव्यंागजनों का नामांकन किया जायेगा और एल्मिकों से आये हुये विशेषज्ञों द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण उपरांत जरूरत अनुसार संबधित को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगें। उन्होनें अपील की कि इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक दिव्यांगजनों तक यह संदेश पहुचानें की कृपा करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।  किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर कार्यालय कर्मचारी कुलदीप सिंह, मोबाईल नम्बर 7206300028, सोनू सिंह मोबाईल नम्बर 9467209959 वा जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चन्द के दूरभाष नम्बर 9416494782 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

img
img