सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने पानीपत में की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता.

admin  6 days, 22 hours ago Top Stories

- 12 शिकायतों में से 4 का किया मौके पर निटपान

 PANIPAT AAJKAL  , 29 नवंबर। सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 12 परिवादों में से 4 परिवादों का निपटान किया और अगली बैठक के लिए 8 परिवादों को लम्बित रखा। उन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि जो भी जायज शिकायत है उसका गम्भीरता से हल किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति ऐसी शिकायत ना दे जोकि झूठी हो। जिससे प्रशासन का समय बर्बाद ना हो। यदि किसी शिकायतकर्ता की झूठी शिकायत मिलती है तो उसके ऊपर धारा 182 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
मंत्री शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सभी शिकायतों को गम्भीरता से सुना और प्रशासन के अधिकारियों को हल करने के निर्देश भी दिए।
शिकायतकर्ता दिनेश कौशिक गांव बाल जाटान की शिकायत आईओसीएल पानीपत से सम्बंधित थी। आईओसीएल में शिकायतकर्ता ने अपनी जमीन दी थी। जब जमीन दी गई तो शिकायतकर्ता को कहा था उसकी गाडी लैण्ड लूजर कोटे के तहत रिफाईनरी में लगाई जाएगी। परन्तु अभी तक आईओसीएल द्वारा नही लगाई गई। जब शिकायतकर्ता की शिकायत पर रिपोर्ट करने के लिए आईओसीएल से सम्बंधित अधिकारी आया तो वह संतोषजनक उत्तर नही दे सका। इसको लेकर मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि यह अधिकारी ठीक से जवाब नही दे सका इसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाए और अगली बैठक मे इनके उच्च अधिकारी को बुलाया जाए।
एजेण्डे के अनुसार चुलकाना धाम समालखा की श्याम मन्दिर सेवा समिति की शिकायत थी। समालखा जीटी रोड से जाने वाली सडक़ तथा चुलकाना की फिरनी की हालत खराब है। सम्बंधित अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र की 7 सडक़े हैं जिन्हें बनाया गया है।
शिकायकर्ता राजाखेड़ी वासी बिजेन्द्र ने शिकायत की थी कि रैम्बो अस्पताल मॉडल टाऊन द्वारा उसका नवजात बच्चा जन्म के समय बदल दिया गया है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई एफआईआर दर्ज नही की है। इसके लिए मंत्री ने बड़ी गम्भीरता से शिकायतकर्ता की बात को सुना और इस मामले को अगली बैठक में तथ्य सहित लाने के निर्देश दिए।
पूर्व नगर पार्षद संजीव दहिया की शिकायत थी की गांव सौंधापुर से असंध रोड़ तक एक रास्ता 33 फुट का गांव सौंधापुर जाटल रोड़ की तरफ जाता है और यह रास्ता थर्मल की तरफ जाने वाले दो रजबाहे के ऊपर से गुजरता है। उन्होंने मांग की है कि इस रजबाहे पर पुलिया तंग है और रास्ते पर अतिक्रमण भी है। मंत्री ने पार्षद की बात को जायज मानते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस रास्ते व पुलिया को 7 महीने के अन्दर बनवाया जाए।
पूर्व नगर निगम पार्षद प्रमोद देवी की मांग थी की फाटक नम्बर 51 डी पर अण्डर पास करीब ढाई वर्ष से निर्माणधीन है जिसके कारण रास्ता बंद है और आजाद नगर व राज नगर के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। इस पर मंत्री ने कहा कि यह सामाजिक कार्य है आपस में मिलकर इस विवाद को सुलझाया जाए और अगली बैठक में इस पर सुनवाई की जाएगी।
काबड़ी रोड़ स्थित अभिषेक कुमार की मांग थी की उनके क्षेत्र में एक धागे की फैक्ट्री है, इस फैक्ट्री में काई बार आग लग चुकी है जिसके कारण हमारे मकान पर रखी पानी की टंकी भी जल गई और अन्य मकान पर नुकसान भी हुए। नगर निगम के अधिकारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले फैक्ट्री में आग लग गई है। जिसके कारण शिकायतकर्ता ने शिकायत वापसी ले ली। मंत्री ने नगर निगम अधिकारी को कहा कि फैक्ट्री के मालिक को सहानुभूति पूर्वक अगली बैठक में बुलाया जाए और उनका सहयोग किया जाए ताकि वह अपने कार्य को आगे बढा सके।
गांधी नगर स्थित वीरेन्द्र की शिकायत थी की राम निवास तायल द्वारा गली के हिस्से को करीब 10 फुट ऊंचा खोखानुमा कब्जा कर लिया है। मंत्री ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए व्यापक पुलिस बल भेजकर कब्जा छुड़वाया जाए।
टीडीआई सिटी के वासीगणों की शिकायत थी की उन्हें टीडीआई द्वारा बिजली, सडक़ सुरक्षा पानी आदि की कोई भी मूलभूत सुविधा नही दी गई है। मंत्री ने टीडीआई सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वासीगणों को जो वायदा किया था, पूरी सुविधा दें और टीडीआई के अधिकारियों के खिलाफ 120 बी मेें पर्चा दर्ज करवाए जाने के निर्देश दिए।
यह रहे उपस्थित
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, डीसी डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया, एसपी लोकेन्द्र सिंह, एडीसी डॉ. पंकज यादव, सीईओ जिला परिषद नरेन्द्र पाल मलिक,  मंत्री महिपाल ढांडा के प्रतिनिधि हरपाल ढांडा, भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ïट, एसडीएम ब्रहमप्रकाश, एसडीएम ज्योति मित्तल, डीएसपी सतीश वत्स, निगमायुक्त डॉ. ब्रहमजीत सिंह रांगी, कष्टï निवारण समिति के सदस्य सुरेश सैनी, ईश राणा, डॉ. हेमा रमन, कृष्ण आर्य, संजीव दहिया, रविन्द्र भाटिया, लोकेश नांगरू, दीपक सलुजा, अतर सिंह, अनीता चावला, बिमल बंसल इत्यादि उपस्थित रहे।

img
img