जींद और सोनीपत ने जीता नेशनल पाइट क्‍वेस्‍ट

admin  6 days, 21 hours ago Top Stories

-पाइट में पहुंचे पांच हजार से अधिक बच्‍चे, 70 हजार से अधिक बच्‍चों में से छह हजार बच्‍चे चुने गए, इनमें से 12 ने जीती प्रतिस्‍पर्धा

PANIPAT AAJKAL  : समालखा - पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में आयोजित नेशनल पाइट क्‍वेस्‍ट में जींद और सोनीपत की टीम श्रेष्‍ठ रही। जींद के हैप्‍पी सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल के केशव और सोनीपत के रिषिकुल विद्यापीठ स्‍कूल के प्रांजल ने पहला स्‍थान हासिल किया। दोनों को एक-एक ई एक्टिवा और 7 लाख 87 हजार 200 की स्‍कॉलरशिप दी गई। गन्‍नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने विजेताओं को सम्‍मानित किया।
देवेंद्र कादियान ने कहा कि सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं होता है। पाइट कॉलेज में पांच हजार से अधिक बच्‍चों ने यहां तक पहुंचकर साबित किया है कि हरियाणा के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का समग्र विकास किया जा सकता है। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि पंद्रह साल से पाइट क्‍वेस्‍ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दिल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा के अलावा देशभर के दूसरे राज्यों के बच्‍चे भाग लेते हैं। इस क्‍वेस्‍ट के माध्‍यम से प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को सौ प्रति स्‍कॉलरशिप दी जाती है। इसका मकसद ये है कि आर्थिक अभाव में कोई प्रतिभाशाली बच्‍चा उच्‍च शिक्षा से वंचित न रहे। सचिव सुरेश तायल ने बताया कि स्‍कूलों में 11वीं और 12वीं के बच्‍चों के टेस्‍ट के बाद चयनित छात्र-छात्राओं का पाइट में एक टेस्‍ट होता है। उनमें से चयनित 12 छात्रों को फाइनल राउंड में भेजा जाता है। कन्‍वीनर अमित दुबे ने बताया कि इस बार 70 हजार से अधिक बच्‍चों ने परीक्षा दी। करीब छह हजार बच्‍चे आगे रहे। पांच हजार से अधिक बच्‍चे कॉलेज पहुंचे। विजेताओं को चेयरमैन हरिओम तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा ने भी सम्‍मानित किया।

ये रहे विजेता

टीम कल्‍पना से हैप्‍पी सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल जींद के केशव और रिषिकुल विद्यापीठ स्‍कूल सोनीपत से प्रांजल प्रथम रहे। दोनों को एक-एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर, 7 लाख 87 हजार 200 की स्‍कॉलरशिप दी गई।
टीम आर्य भट्ट द्वितीय रही। गीता निकेतन कुरुक्षेत्र के अनिकेत और राइजिंग सन स्‍कूल घरौंडा से प्रीति को एक-एक लैपटॉप और 3 लाख 93 हजार 600 की स्‍कॉलरशिप दी गई। आइंस्‍टीन टीम तृतीय रही। बाल विकास स्‍कूल पानीपत की दीया और एसडीएमन स्‍कूल नीलोखेड़ी से मोक्ष को एक-एक टैबलेट एवं 1 लाख 96 हजार 800 की स्‍कॉलरशिप दी गई।
टीम न्‍यूटन चौथे स्‍थान पर रही। पायनर स्‍कूल सफीदों से हीना और विश्‍वकर्मा स्‍कूल रोहतक से पवन को एक-एक लेजर प्रिंटर एवं 78720 की स्‍कॉलरशिप दी गई। टीम कलाम पांचवें स्‍थान पर रही। दयाल सिंह पब्लिक स्‍कूल सेक्‍टर सात करनाल के रजत और ज्ञानदीप स्‍कूल गन्‍नौर के हर्ष को एक-एक प्रिंटर एवं 78720 की स्‍कॉलरशिप दी गई। टीम रमन छठे स्‍थान पर रही। ओएस डीएवी स्‍कूल कैथल के हर्षित एवं एसडीएमएन नीलोखेड़ी स्‍कूल से रवींद्र को एक-एक प्रिंटर एवं 78 हजार 720 की स्‍कॉलरशिप प्रदान की गई।

img
img