नाकाबंदी के दौरान दो युवक अवैध एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार.

admin  6 days, 22 hours ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : 29 नवम्बर 2024, सीआईए टू पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को अवैध एक देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान संजीव निवासी अशोक नगर तहसील कैंप व मोहन निवासी राजीव पुरम करनाल के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुलकुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए टू की एक टीम वीरवार देर शाम को चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखे हुए थी। टीम को इसी दौरान छाजपुर गांव की और से दो संदिग्ध किस्म के युवक पैदल आते हुए दिखाई दिए। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज तेज कदमों से चलने लगे। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान संजीव पुत्र रामसरूप निवासी अशोक नगर तहसील कैंप व मोहन पुत्र भोलाराम निवासी राजीव पुरम करनाल के रूप में बताई। तलाशी लेने पर संजीव की पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल देशी 315 बोर व मोहन की पेंट की जेब से एक जिंदा रौंद बरामद हुआ।

प्रभारी इंस्पेक्टर फुलकुमार ने बताया पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन्हें उक्त देसी पिस्तौल व जिदा रौंद करीब एक सप्ताह पहले यूपी के कैराना में सड़क किनारे पड़ा मिला था। आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

img
img