-14 एटीएम कार्ड, 1 पास बुक, 4 चेक बुक, 17 बीमा पॉलिसी स्कीम के फार्म, 2 कलेम फार्म, 1 पेन कार्ड व 5 मृत्यु प्रमाण पत्र बरामद
PANIPAT AAJKAL : 29 नवम्बर 2024, सीआईए थ्री पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी से बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर बीती देर रात एक आरोपी को एल्डिगों के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कुलदीप निवासी एल्डिको के रूप में हुई।
गहनता से पूछताछ करने व गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस की एक टीम बीती देर रात सब इंस्पेक्टर संदीप के नेत्रत्व में गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर टोल प्लाजा के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की एल्डिको निवासी कुलदीप पुत्र बृजपाल मृत्यु की कगार पर खड़े लोगों की फर्जी बीमा पॉलिसी करके बीमा कंपनी व पॉलिसी धारकों के साथ धोखाधड़ी कर बीमा के रुपए हड़पता है। कुलदीप पानीपत नंबर की क्रेटा कार में काफी संख्या में एटीएम कार्ड, बैंक की पासबुक व बीमा पॉलिस के कागजात लेकर जीटी रोड पर एल्डिगों के पास खड़ा है।
सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां सामने काले रंग की एक क्रेटा कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार में बैठे युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान कुलदीप पुत्र बृजपाल निवासी एल्डिको के रूप में बताई। तलाशी लेने पर कार के डेशबोर्ड से विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड, 1 पास बुक, 4 चेक बुक, 17 बीमा पॉलिसी स्कीम के फार्म, 2 कलेम फार्म, 1 पेन कार्ड व 5 मृत्यु प्रमाण पत्र बरामद हुए।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने के लिए सबसे पहले ऐसे लोगों की पहचान करता था जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हो। और मृत्यु की कगार पर हो। उनके परिवार से संपर्क कर बीमा पॉलिसी का झांसा देकर सभी दस्तावेज की फोटो कॉफी ले लेकर गिरोह में शामिल एन्वेस्टिगेटर से बीमार व्यक्ति की मेडिकल फिट की रिपोर्ट तैयार करवा बीमा पॉलिसी करवा था।
पॉलिसी करवाने के बाद नामिनी का नया बैंक खाता खुलवाकर उसकी पासबुक, एटीएम सहित पूरी किट अपने पास रख लेता था। पॉलिसी धारक की मृत्यु होने के बाद आरोपी क्लेम लेने के लिए किट की मदद से नामिनी से ओटीपी लेकर पैसे निकाल लेता था। क्लेम की राशि के 20 से 30 प्रतिशत रूपये बीमा कंपनी के इन्वेस्टिगेटर को देता था। बीमा पॉलिसी के पैसे नामिनी को न देकर वह खुद हुड़प लेता था। आरोपी इस प्रकार पॉलिसी धारक व बीमा कंपनी के काफी पैसे हुड़प चुका है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में बीएनएस की धारा 316(2), 318(4) के तहत अभियोग दर्ज कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि आरोपी कुलदीर इससे पहले भी पानीपत थाना साइबर क्राइम में दर्ज धोखाधड़ी से इश्योरेंस पॉलिसी के पैसे हड़पने के एक अन्य मामले में अगस्त 2023 में अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ गिरफ्तार हुआ था। करीब 3 महीने जेल में रहने के बाद आरोपी जमानत पर बाहर आ गया था। उक्त मामले में आरोपियों ने 18.50लाख रूपये धोखाधड़ी कर हड़पे थे। आरोपियों ने जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किये थे उसमे बचे 17.25लाख रूपये पुलिस ने फ्रिज करवा दिए थे।