मारपीट कर चोट मारने मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार. वारदात में प्रयुक्त लोहे की पाईप बरामद.

admin  1 week, 1 day ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : 28 नवम्बर 2024, थाना बापौली पुलिस ने दुकान पर मिस्त्री से मारपीट करने मामले में नामजद दूसरे आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आशिष उर्फ आशु निवासी बहरामपुर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथी आरोपी व मामले में पहले पकड़े जा चुके आरोपी संदीप निवासी नन्हेडा के साथ मिलकर मारपीट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लोहे की एक पाईप बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।

थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगमिंद्र ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार को चुके आरोपी संदीप के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक व एक सरिया बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को पुलिस बेल पर छोड़ा गया था।

थाना बापौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगमिंद्र ने बताया कि थाना बापौली में प्रवीन पुत्र तेजपाल निवासी बापौली ने शिकायत देकर बताया था कि गांव में उनकी तेजा इंजिनियरिंग वर्कशाप के नाम दुकान है और उपर मकान है। 13 नवम्बर को वह और उसका भाई विनोद दुकान पर काम कर रहे थे। दुकान के सामने महताब मिस्त्री की दुकान पर एक लड़का बुलेट बाइक से बार बार पटाखे बजा रहा था। उसने युवक के पास जाकर पटाखे बजाने का कारण पूछा तो युवक गाली गलौच करने लगा। युवक ने अपना नाम संदीप पुत्र विक्रम निवासी नन्हेडा बताया। यह सब देखकर भाई विनोद भी वहा आ गया। संदीप ने उन दोनों के साथ गाली गलौच कर हाथापाई की। करीब आधे घंटे बाद 10/12 युवक पांच छह बाइक पर सवार होकर संदीप के साथ आए और सभी ने हाथ में लिए रॉड, चाकू व सरियों से हम दोनों भाईयों पर हमला कर चोट मारी। पड़ोसी दीपक व अभिषेक ने बीच बचाव करते हुए छुड़ाया। आरोपियों में शामिल आशु पोसवाल निवासी बहरामपुर को उसने पहचान लिया। आरोपी चोट मारकर जांन से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। थाना बापौली में प्रवीन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

img
img