संदीप की हत्या मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार.

admin  1 week, 1 day ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL  : 28 नवंबर 2024, सीआईए वन पुलिस टीम ने सोनीपत के खिरजपुर गांव निवासी संदीप की हत्या मामले में फरार चल रही आरोपी महिला को वीरवार को सुताना गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अन्नू पत्नी सुनील निवासी सुताना के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी महिला में मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने पति आरोपी सुनील व उसके दो अन्य साथी आरोपी दीपक उर्फ गोलू व विनोद निवासी सुताना के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पुलिस टीम ने वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी महिला अन्नू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बीते सितम्बर माह में हत्या की उक्त वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी सुनील, दीपक उर्फ गोलू निवासी सुताना व गत दिनों आरोपी विनोद को गिरफ्तार जेल भेज चुकी है।
पूछताछ में आरोपी सुनील ने पुलिस को बताया था उसकी पत्नी का मृतक संदीप के साथ प्रेम प्रसंग था। संदीप को सबक सिखाने के लिए उसने पत्नी पर दबाव बना फोन करवा संदीप को 15 सितम्बर को अपने घर पर बुलाया।
घर आते ही संदीप पर दोनों साथी आरोपियों व पत्नी के साथ मिलकर पाईप व डंडों से संदीप की पिटाई कर उसको कमरे में बंद कर दिया। 16 सितम्बर की सुबह संदीप की मौत हो चुकी थी। शव को पल्ली में बांधकर बाइक से सफीदों के पास नहर पर ले जाकर शव को नहर में डालकर अपने घर आ गए थे।
आरोपियों के कब्जे से मृतक संदीप की बाइक व वारदात में प्रयुक्त बाइक व दो प्लास्टिक पाइप बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।

-यह है मामला

थाना पुराना औद्योगिक में सोनीपत के खिजरपुर अहिर गांव निवासी रामफल पुत्र जिले सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 15 सितम्बर को उसका लड़का संदीप बिना कुछ बताए घर से कही चला गया। 18 सितम्बर को उन्हें पता चला है कि संदीप पानीपत थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के गांव सुताना में अपनी किसी महिला मित्र के पास मिलने के लिए गया था। संदीप घर से अपनी स्पलेंडर बाइक पर निकला था। जिसकी काफी जगह तलाश की जो अब तक कही नही मिला। थाना पुराना औद्योगिक में रामफल की शिकायत पर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने आस पास के जिलों से संपर्क साधा तो पता चला कि संदीप का शव रोहतक नहर में पल्ली में रस्सी से बंधा मिला था। पुलिस ने दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

img
img