-नशीली दावों का विक्रय करने वालों पर होगी ठोस कार्रवाई
-प्रशासन बरत रहा जिले में पूरी निगरानी
PANIPAT AAJKAL , 28 नवंबर, हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव विवेक जोशी ने गुरुवार को प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की व नशे की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि जिले में नशे पर पूरा नियंत्रण है। सभी चारों नशा मुक्ति केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। दवा विक्रेताओं पर निगरानी बढ़ती जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि समय-समय पर स्कूल कॉलेज में नशे को लेकर सेमिनार व जागरूकता अभियान चलाये जाते है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे और चौकसी बरते व नशे पर पूरी तरह से लगाम कसे।
मुख्य सचिव ने इस 9 वीं राज्य स्तरीय नार्को समन्वय बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर बात की।
मुख्य सचिव ने हरियाणा के शीर्ष ड्रग तस्करों की सूची, जिनके विदेश में होने का संदेह है (बी) शीर्ष ड्रग तस्करों की सूची जो भारत के भीतर हैं (या तो जेल में या बाहर) (सी) हरियाणा के बड़े तस्करों की जिलेवार सूची (डी) हवाला ऑपरेटरों की सूची, जो ड्रग मनी को रूट करने में शामिल होने का संदेह है पर चर्चा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वितरण नेटवर्क के लिए पोर्टर, ओला उबर जैसी सेवाओं/ऐप्स का अत्यधिक उपयोग,कूरियर/कार्गो कम्पनियों को उचित केवाईसी प्रक्रिया अपनाने और गहन जांच के लिए जागरूक करने पर चर्चा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने बताया कि एफडीए विभाग ई-मॉल के माध्यम से निर्माताओं और थोक विक्रेताओं से मासिक आधार पर 15 दवाओं का डेटा एकत्र कर रहा है। उन्होंने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिये। मुख्य सचिव ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर सभी वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारियों से अनुपालन रिपोर्ट लेने के बाद डेटा साझा किया जाएगा।
इस मौके पर एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपान सिंह के अलावा स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।