जनता समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का होगा सौ प्रतिशत समाधान: उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया

admin  1 week, 1 day ago Top Stories

-समाधान शिविर में आनी वाली समस्याओं की होने लगी समीक्षा
-उपायुक्त ने शिविर में फोन कर देरी से पहुंचने वालों को लगाई फटकार
-समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान प्रतिशत बढ़ाये अधिकारी
-जनता समाधान शिविर में 66 समस्याएं आई  20  का हुआ मौके पर समाधान

 PANIPAT AAJKAL , 28 नवम्बर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देशों पर आम जन की समस्याओं का निदान करने को लेकर जिला व उपमंडल स्तर पर जनता समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें जो समस्याएं नागरिक लेेकर पहुंचते है उनका समाधान सौ प्रतिशत होना तय है। उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने वीरवार को जनता समाधान शिविर में पहुंचे शिकायतकर्ताओं कि समस्याओं का निस्तारण करते हुए कहा कि इन शिविरों में समस्याएं लेकर पहुंच रहे आम जन मानस को अधिकारी गुमराह न करें व जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निदान करें।
      उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर के 2 घंटे की अवधि में कोई भी मीटिंग नहीं होगी बल्कि अधिकारी समाधान शिविर में ही समय निकाल कर मीटिंग करेंगे। उपायुक्त ने शिविर में पहुंचे अधिकारियों की उपस्थिति संबंधी भी अलग से रजिस्टर लगवाया हुआ है जिसमें अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। जो अधिकारी देरी से पहुंचते है उन पर लाजमी रूप से कार्यवाही होगी।
      उपायुक्त ने बताया कि जो समस्याएं जनता समाधान शिविर में पहुंच रही है उनका रिव्यू भी रोजाना हो रहा है। शिविर का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना व जनता को यह विश्वास दिलाना जरूरी है कि इन समाधान शिविरों का अपना महत्व है। इसमें किसी भी तरह की अनदेखी न करें क्योंकि मुख्यमंत्री लगातार इन शिविरों पर निगरानी रख रहे है। उपायुक्त ने कहा कि इन शिविरों की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है।
    शिविर में पहुंची एक महिला श्वेता वासी सैक्टर 13-17 ने  उपायुक्त से प्रार्थना की कि उनका बिजली का बिल 1 लाख 29 हजार 89 रूपये आया हुआ है जो पिछले बिलों की अपेक्षा बहुत ज्यादा है। उन्होंने बताया कि यह स्थिति तब है जब वह सोलर का भी इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने बिजली बिल ठीक करवाने का अनुरोध किया।
      शिविर में उपायुक्त के समक्ष सुनिता वासी राजनगर ने गुहार लगाई कि उन्होंने अपनी रजिस्ट्री पर मकान बनाने के लिए लोन लिया था। अब इनके पति की मृत्यु हो चुकी है व उनका कोई अन्य सहारा नहीं है। बीमार होने की स्थिति में वे लोन अदा करने में असमर्थ है। उन्होंने  लोन माफ करने की अपील की। उपायुक्त ने संबंधित बैंको को इस मामले को गंभीरतापूर्वक अध्ययन करने के निर्देश दिए।
      एक शिकायतकर्ता अंकित वासी मतलौडा ने उपायुक्त से गुहार लगाई कि उनका अभी तक इंतकाल नहीं चढ़ा है। उनके कार्य को लेकर लीपा पोती हो रही है। उपायुक्त ने आदेश दिए कि ऐसे कार्यो के लिए भी उन्हें मगजमारी करनी पड़ेगी। उपायुक्त ने डीआरओ को निर्देश दिए कि वे इस तरह के कार्यो के प्रति पटवारियों को सख्त करें ताकि आम जन को परेशानी का सामना न करना पड़े।
      एक अन्य शिकायतकर्ता समरजंघ वासी वार्ड 7 अशोक विहार ने उपायुक्त से उनके परिवार पहचान पत्र में दिव्यांग प्रमाण पत्र लगवाने की अपील की ताकि उनकी दिव्यांग पैंशन बन सकें। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायतकर्ता नीलम वासी बाबरपुर ने राशनकार्ड बंद करवाने की प्रशासन अपील की। उपायुक्त ने डीएफएससी को इस पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायतकर्ता प्रताप सिंह ने फैमली आईडी में इनकम ठीक करवाने की अपील की।
        शिविर में पहुंचे रामनिवास ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि आयुषमान कार्ड बनवाने के लिए उन्होंने आवेदन किया था फीस भी जमा करवाई थी लेकिन अभी तक उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने उपायुक्त से निवेदन किया कि  या उनकी फीस वापिस की जाए या उनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएं। एक अन्य शिकायतकर्ता बंटी वासी बत्रा कालोनी ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करने का अनुरोध उपायुक्त से किया। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को कार्य करने के निर्देश दिए।
        पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने पुलिस से संबंधित आई समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए तुंरत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शिविर में पुलिस से संबंधित करीब आधा दर्जन से ज्यादा समस्याएं आई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी शिददत पूर्वक कार्य करें व जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करें।  
बॉक्स:
इसराना उपमंडल में आयोजित जनता समाधान शिविर में वीरवार को 2 शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम ज्योति मित्तल के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। एसडीएम ने दोनों समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि मौके पर समाधान करने के लिए अधिकारी 2 घंटे शिविर में अपनी हाजिरी सुनिश्चित कर लें अन्यथा मजबूरन उन पर कार्यवाही की जाएगी।
        इस मौके पर एडीसी डॉ.पंकज, एसडीएम ब्रह्मप्रकाश, जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल मलिक, निगम संयुक्त कमीशनर मनी त्यागी डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, डीएफओ विजय लक्ष्मी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज, आईटीआई के प्रिंसीपल डॉ.कृष्ण, जिला रोजगार अधिकारी रीतू चहल, डीएफएससी नीतू, डीआरएम राजकुमार, डीडीपीओ मनीष, डीटीपी संजय आंतिल, पंचायत राज के  अधीक्षक अभियंता प्रदीप, जन स्वास्थय विभाग के अधीक्षक अभियंता कर्ण बहल, मार्केटिंग बोर्ड के अधीक्षक अभियंता विनय रावल, कृषि विभाग से अवतार सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

img
img