जितनी ज्यादा लड़कियों व महिलाओं को मौके मिलेंगे उतना ही समाज सुरक्षित होगा: सीजेएम मीनू

admin  1 week, 1 day ago Top Stories

-स्काई लार्क पर्यटन केंद्र में जिला स्तरीय नेटवर्किंग मीटिंग का आयोजन

 PANIPAT AAJKAL  , 28 नवम्बर। जिला विविध सेवा प्राधिकरण और ब्रेकथ्रू संस्था के तत्वावधान में वीरवार को स्काई लार्क पर्यटन केंद्र में जिला स्तरीय नेटवर्किंग मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सीजेएम एवं जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव मीनू ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने बेटों को अच्छे संस्कार दे ताकि अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों को समझाने की ज्यादा जरूरत है क्योंकि ज्यादतर घटनाएं उन्ही के कारण हो रही हैं ।
      सीजेएम मीनू ने कहा कि हम अपने घरों में लड़कियों को ज्यादा बांध कर रखते हैं जिनको लेकर हमारे दिमाग में भी कई तरह के टैबू बने रहते हैं जिसके कारण हमारे दिमाग मे  उनके बाहर निकलने पर डर बना रहता है। जोकि सही नही है। उन्होंने मीटिंग में अपना फोक्स समाज में कैसे बेहतर दिया जाएं इसके आस पास रखा।
       महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी  गुप्ता ने कहा कि आज भी हमारे समाज मे बाल विवाह हो रहे हैं जिसके लिए सभी का जागरूक होने की जरूरत है। ये सभी बाल विवाह तभी रूक पाएंगे ओर समाज तभी सुरक्षित होगा। जब बाल विवाह पर संज्ञान लिया जाएगा व लोगों को बड़े स्तर पर जागरूक किया जाएगा।  
      ब्रेकथ्रू संस्था की तरफ से करनाल पानीपत सोनीपत की जिला प्रबंधक निशा रानी और गुरुग्राम जिला प्रबंधक नरेश ने सुरक्षित गांव और सुरक्षित स्कूल को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि कैसे आपसी सहयोग से भविष्य में समुदाय का सुरक्षित माहौल कैसे बनाएं, ताकि गांव की बेटी, महिलाएं घर से बाहर निकलते हुए असुरक्षित महसूस ना करें।
    इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, सीडीपीओ रजनी, चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर के साथ-साथ ग्राम पंचायत सरपंच और स्कूल प्रिंसिपल व ब्रेकथ्रू संस्था से कुलदीप, प्रवीन, प्रदीप व टीसीएल रानी शामिल रहे।

img
img