-अधिकारी ज्यादा से ज्यादा करें चैंकिंग, खनन को लेकर निगरानी बरते
PANIPAT AAJKAL , 28 नवम्बर। उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी डयूटी के प्रति किसी भी तरह की कोताही न बरतें व डयूटी को अपना निजी कार्य समझ कर करे। ज्यादा से ज्यादा से चैंकिंग करे व खनन को लेकर निगरानी बरतें। अधिकारियों की कार्यशैली से सरकार की छवि बनती व बिगड़ती है।
उपायुक्त ने बताया कि खनन विभाग द्वारा 1 अगस्त से 28 नवम्बर तक खनन विभाग ने 49 वाहनों को सीज किया गया व जिनसें 1 लाख 58 हजार रूपये की जुर्माना वसूली की गई है। उपायुक्त ने बताया कि खनन को लेकर निगरानी बरती जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि जरूरत पडऩे पर एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।
खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि 6 वाहनों को पैनलिटी लगाकर के रिलीज किया गया है। गैरकानूनी ट्रांसर्पोटेशन को लेकर 11 एफआईआर दर्ज की गई है।