एसडी पीजी कॉलेज पानीपत ने कुरुक्षेत्र विश्वविधालय महिला खो-खो चैंपियनशिप में हासिल किया दूसरा स्थान

admin  1 week, 1 day ago Top Stories

-पांच महिला खिलाडियों का हुआ ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कैंप में चयन  
-खेलों में लड़कियों की बढती रूचि और उपलब्धियां बदलते भारत की नई तस्वीर है: दिनेश गोयल 

PANIPAT AAJKAL , 28 नवम्बर , एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविधालय में महिला खो-खो इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज और जिले का मान बढाया। यह टूर्नामेंट कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र में 20-21 नवम्बर को सम्पन्न हुआ और इसमें एसडी पीजी कॉलेज की टीम ने खालसा कॉलेज, यमुनानगर, एस.ए. जैन कॉलेज, अम्बाला सिटी और चौधरी इश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, पूंडरी पछाड़ते हुए महिला खो-खो की द्वितीय स्थान पर कब्ज़ा किया। कॉलेज की महिला खो-खो टीम ने कप्तान अन्नू की अगुआई में अन्नू, निशा, अंजलि, जयवंती, ऋतू, कोमल, कुसुम, तन्नु, मुस्कान, मनीषा, सोनल और प्रीती, के शानदार खेल के बूते पर सभी मैचों में एकतरफा जीत हासिल कर के इस मुकाम को हासिल किया । एसडी पीजी कॉलेज की खो-खो टीम ने खालसा कॉलेज, यमुनानगर को 14-1 के अंतर से, एस.ए. जैन कॉलेज अम्बाला सिटी को 45-2 के अंतर से और चौधरी इश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, पूंडरी को 15-1 के अंतर से पटखनी दी। विजेता छात्राओं का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर स्वागत एसडी पीजी कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्षा डॉ सुशीला बेनीवाल, प्रो रेखा, कोच अंकुश मलिक, प्रो. आनंद और ग्राउंड्समैन प्रताप ने किया । सबसे अधिक हर्ष का विषय यह रहा कि इस टीम के 5 खिलाड़ी नार्थ जोन मेडलिस्ट और राष्ट्रीय पदक विजेता है ।

पांच महिला खिलाडियों जिसमे अन्नू, निशा, जयवंती, अंजलि और ऋतू का ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कैंप के लिय भी चयन हुआ है.  

विदित रहे कि इस टीम की कप्तान अन्नू राष्ट्रीय स्तर की 8 खो-खो चैंपियनशिप्स में कॉलेज का मान बढ़ा चुकी है जिसमे 54वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप भी शामिल है । अन्नू कॉलेज की बेस्ट एथलीट का खिताब भी जीत चुकी है । निशा, जयवंती, अंजलि, ऋतू ने राष्ट्रीय खो-खो टूर्नामेंट्स में कई बार हिस्सा लेकर कॉलेज को मैडल दिलवाये है । इनके अलावा कोमल, कुसुम, तन्नु, मुस्कान, मनीषा, सोनल और प्रीती ने भी टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया ।  

एसडी कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल ने कहा कि अन्नू, निशा, जयवंती, अंजलि और ऋतू ने जो उपलब्धि हासिल की है वह हर विद्यार्थी के लिए गौरव और हर्ष का विषय है । इस जीत के पीछे इन सबकी लगन और कड़ी मेहनत का हाथ है । खेल सभी के जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । खेल गतिविधियों में शामिल होना हर व्यक्ति के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है । खेल न केवल शारीरिक ताकत प्रदान करते है बल्कि इनसे हम मानसिक रूप से भी शक्तिशाली और मजबूत बनते है । अब तो खेल हमें अपने पैरो पर खड़ा होने में मदद भी करने लगे है । विश्वविधालय और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेना और फिर स्वर्ण पदक जीतना अपने आप में गौरवपूर्ण उपलब्धि है । इन खिलाड़ियों ने यही संदेश और प्रेरणा हम सभी को दी है । कॉलेज अपनी बेटियों को हर तरह से प्रोत्साहित करता है और आगे भी करता रहेगा। 

प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने अन्नू, निशा, जयवंती, अंजलि और ऋतू की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए कहा कि ऐसे खिलाडी बहुत कम होते है जो इतनी कम उम्र में बड़े कारनामे कर जाते है । इन सभी खिलाड़ियों की कामयाबी का सफ़र बहुत लम्बा है और यह अभी और भी बड़ा मुकाम हासिल करेंगी । खो-खो जैसे खेल द्वारा विद्यार्थी सामाजिक होना सीखते है और उनका भावात्मक विकास भी बढ़ता है । युवा जीवन में खेलों में भाग लेने से युवा टीम वर्क सीखते है और उनके मस्तिष्क का बेहतर विकास होता है । शारीरिक विकास के साथ-साथ मन का विकास भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है । खो-खो जैसा खेल अंग विन्यास को अच्छा, हृदय को मजबूत, श्वसनतंत्र को बेहतर और हमारी इम्यूनिटी को बढाने में सहायक होता है । प्रतियोगी भावना भी हमें खो-खो जैसे खेल से ही मिलती है । हर युवा को चाहिए की वह अपने जीवन में कम से कम एक खेल में भाग जरुर ले । 

शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ सुशीला बेनीवाल ने कहा कि खो-खो एक भारतीय मैदानी खेल है और जिसमे मैदान के दोनो ओर दो खम्भो के अतिरिक्त किसी अन्य साधन की जरूरत नहीं होती है । यह एक मनोरंजक स्वदेशी खेल है जो युवाओं में ओज और स्वस्थ संघर्षशील जोश भरता है । यह खेल पीछा करने वाले और प्रतिरक्षक दोनों से अत्यधिक तंदुरुस्ती, कौशल, गति और ऊर्जा की माँग करता है ।

अन्नू, निशा, जयवंती, अंजलि और ऋतू  ने कहा कि उनकी जीत का श्रेय उनके माता-पिता, एसडी कॉलेज प्रबंधकारिणी, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, प्रो सुशीला बेनीवाल, प्रो रेखा और कोच अंकुश मलिक को जाता है । उनके माता-पिता सदा उनके साथ खड़े रहे है और कॉलेज से भी उन्हे भरपूर मदद और हौंसला मिला है । वे अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ना चाहते है और इसके लिए वे निरंतर अभ्यास में जुटे हुए है ।  

इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्य डॉ एसके वर्मा, डॉ मुकेश पुनिया, प्रो सुशीला बेनीवाल, प्रो रेखा, प्रो आनंद एवं दीपक मित्तल भी मौजूद रहे । 

img
img