PANIPAT AAJKAL : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में अन्तर सदन चौपाल चर्चा का आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चों ने बढ़-कर कर भाग लिया । चौपाल के विषय थे स्वच्छता ,पर्यावरण ,शिक्षा और मतदान
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने का पूरा श्रेय विद्यालय की उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता को जाता है ,जिन्होंने अपने कुशल निर्देशन में प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिभा को निखारा।
प्रत्येक सदन के प्रतिभागियों ने अपने प्रस्तुति से सभागार में बैठे सभी के अंतर मन को झंकोर कर रख दिया।इसमें सभी बच्चों ने अध्यापिकाओं के सहयोग से अपना उत्तम प्रदर्शन किया । प्रत्येक सदन ने अपनी चौपाल चर्चा के माध्यम से जनमानस को नैतिक मूल्यों से जोड़ने का प्रयास किया।
प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा और उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता ने सभी बच्चों के प्रयास की सराहना की। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा कि ये प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करती हैं जिससे कि वह भविष्य की चुनौतियों एवं संघर्षों का आसानी से मुकाबला कर सकते हैं और हर प्रकार की स्थिति में अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर सकते हैं। इस प्रेरणादायक प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
प्रथम स्थान पर विवेकानंद द्वितीय स्थान पर दयानंद और तृतीय स्थान पर टैगोर सदन रहे।