मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार.छीना गया मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद.

admin  3 weeks, 2 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : 13 नवम्बर 2024, सीआईए वन पुलिस टीम ने हरिनगर में पैदल घर जा रहे युवक से मोबाइल फोन छिनने वाले एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान फिरोज निवासी कासगंज यूपी हाल रामस्वरूप चौक, सिंटू निवासी भरीया लखीसराय बिहार हाल गंगाराम कॉलानी व तीसरे की नाबालिग के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर काबड़ी बाईपास पर घूम रहे है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवको को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान फिरोज पुत्र नसीरूद्दीन निवासी कासगंज यूपी हाल रामस्वरूप चौक व सिंटू पुत्र शिव शंकर निवासी भरीया लखीसराय बिहार हाल गंगाराम कॉलानी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपने एक नाबालिग साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त बाइक पर सवार होकर गत रविवार की देर रात हरि नगर में मंडी के पास पैदल जा रहे एक युवक से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में विकास पुत्र जटासिंह निवासी हरिनगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर नाबालिग आरोपी को बुधवार को सेक्टर 18 मोड़ से काबू किया।

इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह तीनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए तीनों ने मिलकर मोबाइल स्नेचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी फिरोज व सिंटू को माननीय न्यायालय में पेश कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया।

img
img