PANIPAT AAJKAL : 13 नवम्बर 2024, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस ने सिवाह गांव में प्रॉपर्टी नाम करवाने से मना करने पर मां पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने मामले में आरोपी को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को मंगलवार देर शाम फ्लौरा चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान वीरेंद्र उर्फ वीरू निवासी गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सिवाह गांव निवासी राजबाला पत्नी धर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके दो बेटे व दो बेटी थी। बड़े बेटे कमल की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। पति की भी निधन हो चुका है। 27 फरवरी 2023 को बेटा प्रदीप सारी जमीन अपने नाम करवाने के लिए कहने लगा। उसने बेटे प्रदीप से कहा वह दोनों बेटियों को भी हिस्सा देंगी। यह सुनकर प्रदीप भड़क गया और गाली गलौच करने लगा। तभी उसने जांन से मारने की नियत से पिस्तौल से उस पर गोली चला दी। गोली उसकी कमर में बाई साइड लगी। भतीजे वीरेंद्र व दामाद राजेश ने उसको इलाज के लिए रविंद्रा अस्पताल में भर्ती करवाया। बेटे प्रदीप पर पहले भी काफी मुकदमें दर्ज है। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने वारदात में प्रयुक्त अवैध देसी पिस्तौल अपने गांव निवासी अग्रेज के माध्यम से यूपी के गाजियाबाद निवासी वीरेंद्र उर्फ वीरू से 12 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तोल बरामद करने के साथ ही निशानदेही पर आरोपी अंग्रेज को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के बाद आरोपी असला सप्लायर वीरेंद्र उर्फ वीरू की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर आरोपी वीरेंद्र उर्फ वीरू को फ्लौरा चौक के पास से गिफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने असला बेचने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने असला बेचकर हासिल किये 12 हजार रूपये खर्च कर दिए। पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी वीरेंद्र उर्फ वीरू को माननीय नयायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।