फन गेम्स प्रतियोगिता में DAV पुलिस पब्लिक स्कूल के नन्हें मुन्नों ने किया जमकर प्रदर्शन

admin  3 weeks, 2 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : DAV पुलिस पब्लिक स्कूल में बुधवार दिनांक 13-11-24 को “फन गेम्स” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा अध्यापिकाओं ने बच्चों की आयु,योग्यता एवं रूचि के अनुसार हास्यवर्धक, ज्ञानवर्धक, स्वास्थ्यवर्धक एवं मनोरंजन युक्त खेलों का चयन किया। उन्होंने जेलीफिश रेस, क्लाउन रेस, हर्डल रेस, पास द बाॅल, हनी-बी रेस, हनुमान रेस,  फ्राॅग रेस, बाॅल बैलेंसिंग रेस एवं ट्रैफिक लाइट लगाओ आदि खेलों का चयन किया। नन्हे-मुन्नों ने सभी खेलों में जमकर प्रदर्शन किया। इस प्रकार छोटे-छोटे बच्चों ने खेल-खेल में ट्रैफिक नियमों एवं जीव-जंतुओं आदि का ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ आपसी मेल-जोल, आत्मविश्वास, अनुशासन एवं एकाग्रता आदि गुणों को ग्रहण किया। प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा   छात्रों को संपूर्ण शक्ति एवं एकाग्रता के साथ खेलों में संलग्न देखकर अति प्रसन्न थी। उन्होंने कहा हमारे ये नन्हे-मुन्ने नम मिट्टी की तरह हैं। हम जिस रुप में चाहे इन्हें ढाल सकते हैं ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास तो होता ही है साथ-साथ उनमें सहयोग की भावना एवं जीवन में आगे बढ़ने की लालसा का भी विकास होता है जिसकी सामाजिक जीवन में अहम भूमिका होती है। स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। किंडर गार्टन विंग के अध्यापक अपना पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम का हिस्सा बने।

img
img