PANIPAT AAJKAL । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए हरियाणा के अलग अलग शहरों में नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। आज वे पानीपत तहसील कैंप में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 65 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर चर्चा करते हुए बताया कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत नशीला पदार्थ आदि प्रतिबंधित नशा बेचने वाले लोगों की गुप्त सूचनाएं देकर जागरूक नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत गांव गांव तक नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। कार्यक्रम आयोजन के लिए 9053115315 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी। इसके साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों के साथ भी नशे के दुष्परिणामों पर चर्चा की और बताया कि किस प्रकार परिवार और बच्चों को नशे से दूर रखने में सहायता करनी है। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि समय समय पर संविधान के अनुच्छेद 51-क में बताये गए कर्तव्यों को भी पढ़े और अपने जीवन में पालन करें।