PANIPAT AAJKAL , 13 नवम्बर। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की विभिन्न मंंडियों में 12 नवम्बर तक कुल 285934.5 मीट्रिक टन धान की आवक हुई इसमें से 25026.5 मीट्रिक टन धान ग्रेड-ए तथा 1509 किस्म की 143767.0 मीट्रिक टन धान, सरबती शून्य मीट्रिक टन, बासमति/1121 धान 98728 मीट्रिक टन व मुच्छल/डीबी 18413 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि बाबरपुर मंडी में कुल 17644 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 5839 मीट्रिक टन, बासमती/1121 धान 1548 मीट्रिक टन, सरबती शून्य मीट्रिक टन तथा 1509 किस्म की 10049 मीट्रिक टन, मुच्छल/डीबी 208 मीट्रिक टन धान की आवक की गई। इसी प्रकार बापौली मंडी में कुल 17134.9 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 576.9 मीट्रिक टन, सरबती शून्य मीट्रिक टन धान, बासमती/1121 धान 11195 मीट्रिक टन, मुच्छल/डीबी 585 मीट्रिक टन धान तथा 1509 किस्म की 4778 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। इसराना मंडी में कुल 14460.9 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 3211.9 मीट्रिक टन और 1509 किस्म की 3665 मीट्रिक टन, बासमती/1121 धान 6827 मीट्रिक टन, मुच्छल/डीबी 757 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
इसी प्रकार मडलौडा मंडी में कुल 59670 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 6438 मीट्रिक टन, सरबती शून्य मीट्रिक टन धान, बासमती/1121 धान 25827 मीट्रिक टन तथा 1509 किस्म की 14474 मीट्रिक टन धान व मुच्छल/डीबी 12931 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। पानीपत मंडी में कुल 52010.7 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 5174.7 मीट्रिक टन, बासमती/1121 धान 14568 मीट्रिक टन, मुच्छल/डीबी 2659 मीट्रिक टन धान तथा 1509 किस्म की 29609 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। समालखा मंडी में कुल 125014 मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए 3786 मीट्रिक टन, बासमती/1121 धान 38763 मीट्रिक टन तथा 1509 किस्म की 81192 मीट्रिक टन, मुच्छल/डीबी 1273 मीट्रिक टन धान की आवक हुई र्है। इसी प्रकार सनौली मंडी में कुल शून्य मीट्रिक टन धान की आवक हुई, जिसमें ग्रेड-ए शून्य मीट्रिक टन, कोमन शून्य मीट्रिक टन, बासमती/1121 धान शून्य मीट्रिक टन तथा 1509 किस्म की शून्य मीट्रिक टन धान की आवक हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की मंडियों में 281759 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 260230 मीट्रिक टन धान खरीद किया गया और हैफेड द्वारा 12055.5 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, एचडब्लयूसी द्वारा 9473.5 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। बाबरपुर मंडी में 17221.1 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 11805 मीट्रिक टन धान खरीद किया गया और हैफेड द्वारा 4343 मीट्रिक टन धान और एचडब्ल्यूसी द्वारा 1073.1 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। बापौली मंडी में 16648.1 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 16108 मीट्रिक टन धान खरीद किया गया और हैफेड द्वारा 540.1 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी द्वारा शून्य धान की खरीद की गई। इसराना मंडी में 14146.8 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 11249 मीट्रिक टन तथा हैफेड द्वारा 2897.8 मीट्रिक टन धान की गई। मडलौडा मंडी में 58688 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 53004 मीट्रिक टन धान एवं हैफेड द्वारा शून्य मीट्रिक टन धान खरीद किया गया तथा एचडब्लयूसी द्वारा 5684 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।
इसी प्रकार पानीपत मंडी में 50693 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 46836 मीट्रिक टन धान खरीद किया गया, हैफेड द्वारा 1140.6 मीट्रिक टन धान, एचडब्लयूसी द्वारा 2716.4 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। समालखा मंडी में 124362 मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा 121228 मीट्रिक टन धान खरीद किया गया और हैफेड द्वारा 3134 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी द्वारा शून्य मीट्रिक धान की खरीद की गई। सनौली मंडी में शून्य मीट्रिक टन धान में से मिलर्स तथा डीलरों द्वारा शून्य मीट्रिक टन धान खरीद किया गया और हैफेड द्वारा शून्य मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।