बेरोजगार भत्ता प्राप्त करने के लिए 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक करें ऑनालाईन आवेदन.

admin  3 weeks, 2 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL , 13 नवम्बर। जिला रोजगार अधिकारी डॉ. रितु चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही बेरोजगार भत्ता स्कीम के अंर्तगत बेरोजगार भत्ता प्राप्त करने के लिए 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक ऑनालाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय पानीपत में पंजीकृत प्रार्थी इस स्कीम के लिए सरल/एचआरईएक्सडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल के माध्यम से अपना ऑनलाईन पंजीकरण 30 नवम्बर 2024 तक रोजगार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रार्थियों को रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हुए तीन वर्ष 31 अक्टुबर 2024 तक पूर्ण होने चाहिए व बेरोजगारी भत्ते में पंजीकरण केवल ऑनलाईन माध्यम से होगा और दस्तावेज कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
उन्होंने बताया कि जो पात्र प्रार्थी पहले से बेरोजगारी भत्ता ले रहे हैं वे अपना स्वयं घोषित प्रमाण पत्र के साथ ऑनलाईन आवेदन करके अपना बेरोजगारी भत्ते का नवीनीकरण 30 नवम्बर 2024 तक करवा सकते हैं व उक्त योजना के नियम सरल/एचआरईएक्सडॉटजीओवीडॉटइन पोर्टल पर देंखे। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए जिला रेाजगार कार्यालय पानीपत में भी सम्पर्क किया जा सकता है।

img
img