सीएम विंडो पर मिली जन शिकायतों का अधिकारी करें जल्द से जल्द निस्तारण: सीईओ जिला परिषद नरेन्द्र पाल मलिक

admin  3 weeks, 2 days ago Top Stories

-सीएम विंडो को लेकर प्रशासन ने की समीक्षा बैठक
-अधिकारियों को एक्शन प्लान बनाकर कार्य करना होगा
-जनसंवाद के दौरान मिली समस्याओं का अतिशीघ्रता से करें निस्तारण

 PANIPAT AAJKAL  , 13 नवम्बर। प्रशासन ने सीएम विंडो पर मिलने वाली शिकायतों का जल्द से जल्द हल निकालने को लेकर बुधवार को जिला सचिवालय में जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल मलिक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया के निर्देश पर सभी अधिकारियों को अति शीघ्र सीएम विंडो से प्राप्त समस्याओं के निस्तारण को लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए गए।
    सीईओ जिला परिषद ने कहा कि जिन विभागों में सीएम विंडों पैंडिंग है उनकी बारे में चर्चा की व किन कारणों से उनका हल नहीं निकल पाया इस पर और ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एकशन प्लान बनाकर कार्य करना होगा। इसमें व्यक्तिगत तौर पर रूचि लेनी होगी। उन्होंने बैंक अधिकारियों से भी ज्यादा से ज्यादा सीएम विंडो को निपटाने के निर्देश दिए।
    सीटीएम टीनू पोसवाल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पैंडेंसी को रिव्यू करें व एटीआर को समय पर भेजे। उन्होंने बताया कि जनसंवाद के दौरान जो समस्याएं लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई थी उनका निस्तारण अतिशीघ्रता से करें। इस मौके पर कई विभागों के अधिकारियों से उन्होंने सीएम विंडों के निस्तारण से संबंधित जानकारी ली।
    इस मौके पर एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, निगम संयुक्त कमीशनर मनी त्यागी, सीएमओ जंयत आहुजा, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, डीएफएससी नीतू, जीएम रोडवेज विक्रम, डीएसपी सतीश वत्स, अधीक्षक अभियंता पंचायती राज प्रदीप, अधीक्षक अभियंता पब्लिक हैल्थ संजय शर्मा, कर्ण बहल, तहसीलदार ललिता, सौरभ शर्मा, अस्तितव परासर, बीडीपीओ विवेक, नितिन आदि मौजूद रहे।

img
img