राष्ट्रीय एकता का संदेश देने को लेकर रन फार युनिटी में दौड़ेगे खिलाड़ी: एसडीएम ब्रह्मप्रकाश

admin  2 weeks ago Top Stories

-शिवाजी स्टेडियम में गुरूवार को होगी रन फार युनिटी
-कार्यक्रम में शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महीपाल ढांडा होंगे मुख्य अतिथि
-1 हजार लडक़े व लड़कियां लेंगे दौड़ में भाग

BOL PANIPAT , 30 अक्टूबर। जिला सचिवालय में बुधवार को एसडीएम ब्रह्मप्रकाश ने गुरूवार को शिवाजी स्टेडियम में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही रन फॉर यूनिटी को सफल बनाने को लेकर खेल विभाग , पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग और कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी।  कार्यक्रम में शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महीपाल ढांडा बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर खिलाडिय़ों को संबोधित करेंगे व राष्टï्रीय एकता की शपथ भी दिलायेंगे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग व खेल विभाग के प्रशिक्षक भी मौजूद रहेंगे।
  एसडीएम ने कहा कि देश के सर्वोच्च सक्वमान भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन सादगी भरा रहा है। देश को उन्होंने एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया। उनके उंच विचारों को आज भी हम अपने जीवन में धारण किये हुए है। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासांगिक हैं। देश भक्ति की भावना उनमें कुट -कुट कर भरी थी। उनकी स्मृति में देश भर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है।
      एसडीएम ने कहा कि गुरूवार को सवेरे 7 बजे शिवाजी स्टेडियम में रन फार यूनिटी में जिले भर के 1 हजार लडक़े व लड़कियां भाग लेकर लेंगे। यह दौड़ शिवाजी स्टेडियम से प्रारंभ होकर मॉडल टाउन के गोल चक्कर से वापस होकर वापस शिवाजी स्टेडियम में सम्पन्न होगी। दौड़ में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को कार्यक्रम के समापन पर रेफ्रेशमेंट भी वितरित किया जायेगा।
      एसडीएम ने कहा कि शिवाजी स्टेडियम में होने वाली रन फॉर यूनिटी के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिस मार्ग से खिलाड़ी दौड़ंगे उस मार्ग को साफ-सफाई करके दुरस्त किया गया है। पानी का छिडक़ाव किया गया है। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की टीमे भी मौके पर मौजुद रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। 2 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद रहेगी। इस मौके पर तहसीलदार विजेंद्र गिल, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा, डीएसपी हैडक्वॉटर सतीश वत्स, डीडीपीओ मनीष, एईओ रविंद्र आंतिल, फैनसिंग कोच नरेंद्र व खो-खो कोच गुलशन, नाजर पवन आदि मौजूद रहे।

img
img