उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने प्रदूषण रहित दीपावली मनाने अपील की.

admin  1 month, 6 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL   , 30 अक्टूबर। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सभी जिलावासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं और कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे प्रदूषण फैलने का अंदेशा हो।
उन्होंने आमजन से अपील की कि दीपावली पर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। घर के बच्चों और बुजुर्गो का भी विशेष रूप से ख्याल रखें उनकी देखभाल करें।
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने आशा व्यक्त की कि दीपों का ये त्यौहार दीपावली सबके जीवन में खुशियां लेकर आएगा। दीपावली दीपों का त्यौहार है इसलिए दीप जलाकर उजियारा फैलाएं ताकि चंहु ओर इसका प्रकाश फैले।

img
img