सडक़ सुरक्षा नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ प्रशासन करेगा सख्त कार्यवाही: उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया.

admin  2 weeks, 1 day ago Top Stories

-कण्डम बिल्डिंगों को गिराया जाएगा
-अवैध अतिक्रमणों पर लिया जाएगा संज्ञान
-अवैध कटों पर लगाये जाएगें सीसीटीवी कैमरे
-हाईवे पर टूटी ग्रिल को दूरस्थ किया जाएगा व अवैध कट होंगे बंद

 PANIPAT AAJKAL  , 29 अक्टूबर। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में सडक़ सुरक्षा के संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जहां जहां हाईवे पर ग्रिल टूटी हुई है उन्हें दूरस्थ किया जाएगा। जिन मार्गो पर लाइट की व्यवस्था नहीं है व दुघर्टना का खतरा बना रहता है वहां पर लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
    उपायुक्त ने कहा कि चिन्हित स्थानों के बजाय अलग स्थानों पर हॉर्डिंगस लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी व जरूरत पडऩे पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। बाजारों से सडक़ों से सार्वजनिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।
    उपायुक्त ने कहा कि अवैध रूप से लगाये गए पोलों को हटाया जाएगा। बस स्टैंड से लेकर आईटीआई तक अलग से महिलाओं के लिए बस चलाई जाएगी। जहां जहां सर्विस लाइन टूटी हुई है उसे दुरस्त करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
    उपायुक्त ने कहा कि अवैध तरीके से जो लोग वाहनों को खड़ा करते है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। नो पार्किंग के बोर्ड लगाये जाएगें ताकि अवैध पार्किंग की समस्या का सामना न करना पड़े। जहां जहां अवैध कट दिखाई देते है उनको बंद करने के भी उपायुक्त ने निर्देश दिए।
  उपायुक्त ने कहा कि जो वाहन अवैध रूप से रोड पर चल रहे है उन पर संज्ञान लिया जाएगा व ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि वे अवैध कटो के माध्यम से शहर में प्रवेश ने कर सकें। उन चिन्हित स्थानों पर पुलिस कर्मियों की व सीसीटीवी कैमरे की सहायता ली जाएगी। जीओ पैट्रोल पम्प से लेकर पुलिस लाइन तक टूटी ग्रिल को दुरस्त किया जाएगा।  
  उपायुक्त ने कहा कि अवैध कब्जों को हटाया जाएगा  व शहर की टे्रफिक को दुरस्त करने के लिए व्यवस्था की जाएगी। कण्डम बिल्डिंगों को गिराया जाएगा व जो लोग इन पर कब्जा किये हुए है दिवाली के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा व उनके खिलाफ मामले दर्ज किये जाएगें।
  उपायुक्त ने कहा कि जहां जहां अवैध पोल लगे हुए है उन्हें हटाया जाएगा। जिन मालिकों ने यह व्यवसाय के रूप में अपनाया हुआ है उन पर कार्यवाही की जाएगी व जरूरत पडऩे पर एफ आईआर भी दर्ज की जा सकती है। उन्हें डीटीपी को निर्देश दिए कि वे तत्काल इस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करें।
  उपायुक्त ने फलाई ओवर के नीचे जिन विज्ञापन संचालकों ने विज्ञापनों को स्थान दिया है उन पर संज्ञान लिया जाएगा। उनको शीघ्रता से हटवाने के निर्देश भी उपायुक्त ने डीटीपी को दिए। उपायुक्त ने सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति भी जानी व उन्हें 15 दिन में निर्देश अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर को साफ सुथरा करने के लिए अपनी डयूटी का ठीक तरह से निर्वहन करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को शहर को पालिथीन मुक्त करने के लिए एक अभियान चलाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र, एडीसी डॉ.पंकज, निगम कमिशनर जैनेन्द्र सिंह छिल्लर, एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना ज्योति मित्तल, डीएसपी  टै्रफिक सुरेश सैनी, टाउन पलानिंग अधिकारी संजय आंतिन, डीएफओ विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।

img
img