PANIPAT AAJKAL : जी. डी गोयंका पब्लिक स्कूल में दीपावली का पर्व बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि को तिलक लगाकर स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने दिया, मोमबत्ती सज्जा,तोरण बनाना, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग ले, इस प्रतियोगिता को मनमोहक बनाया । बच्चों ने कविता, गीत, नृत्य के माध्यम से सबके मन को मोहा। रंगोंली प्रतियोगिता मे राधाकृष्णन प्रथम और विवेकानंद द्वितीय स्थान पर रहा । विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने विजयी सदन को बधाई देते हुए सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए दी । डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए इसे मनाने के तरीके से अवगत कराया कि पटाखे किस प्रकार छुटाएँ। प्रधानाचार्या रेणुका अनेजा ने विजयी सदन को बधाई देते हुए अन्य सदनों को भी प्रेरित किया और सबको इस पावन पर्व की बधाई दी । बच्चों को ग्रीन दिवाली मनाने का संदेश दिया। वाइस चेयरमैन युवराज जैन ने बच्चों को त्योहारो का महत्ता बताते हुए बधाई दी। कार्यक्रम का समापन आरती कर, राष्ट्रगान द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा, शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।