-विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार के भाई हैं रोहतास पंवार।
-समाज के उत्थान के लिए किया जाएगा काम–रोहतास पंवार।
PANIPAT AAJKAL : 27 अक्टूबर– प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के भाई रोहतास पंवार डॉ बी.आर. अंबेडकर सेवा समिति पानीपत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं। रविवार को स्थानीय सिद्धार्थनगर में आयोजित एक बैठक में उन्हें निर्विरोध इसका अध्यक्ष चुना गया।
डॉ बी.आर. अंबेडकर सेवा समिति पानीपत के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद रोहतास पंवार ने उपस्थित समिति के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जो जिम्मेदारी डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष की मुझे सौंपी है वह उसका निर्वहन भली भांति करेंगे और समाज के उत्थान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
रोहतास पंवार ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो सपना सर्व समाज का देखा था उसको आगे ले जाने का काम किया जाएगा। समाज के गरीब तबके के जीवन स्तर को आगे बढ़ने का काम किया जाएगा। यही नहीं समाज में बेसहारा लोगों वंचित लोगों को उनका हक दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के सभी शिक्षित बच्चों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार स्थापित करवाने में समिति द्वारा अहम भूमिका निभाई जाएगी।
डॉ बी.आर. अंबेडकर सेवा समिति पानीपत के नवनियुक्त अध्यक्ष रोहतास पंवार
ने समिति के सभी सदस्यों से अपील की कि वे समाज में बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करने की मुहिम चलाएं क्योंकि शिक्षित समाज ही समाज में नई जागरूकता ला सकता है। इस मौके पर सूरजभान भौरिया ,राकेश कलशन, इंद्रपाल मांडी, आनंद नारा, रोहतास डाबड़ा, शीला देवी, वजीर सिंह मेहरा, सुखबीर पूनिया, सतबीर बामनिया, राजवीर पूनिया, राधे श्याम, दलवीर चौहान, सुमित हरी नगर, रोहतास छछिया, ईश्वर, बलजीत, वेद प्रकाश हरी नगर, अमर सिंह, सोमनाथ आदर्श नगर इत्यादि उपस्थित रहे।