आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दौर का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन दिनेश शर्मा व नीटू फौर ने किया। इसमें फाइनल में पहुंचे हुए विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह मैच अंतर्सदनीय हुआ। शिक्षा का कार्य मनुष्य को साक्षर बनाकर विद्यार्थी की सोई हुई शक्तियों को जागृत कर सर्व गुण संपन्न बनाना है। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद का भी उतना ही महत्व है। कहते हैं लड़कियाँ भी लड़कों से कम नहीं , हर क्षेत्र में वो भी लड़कों से आगे निकलती हैं।
· अण्डर 14 जूनियर में लड़कियों में टैगोर सदन प्रथम रहा ।
· अण्डर 14 जूनियर में लड़कियों में गांधी सदन द्वितीय स्थान पर रहा ।
· अण्डर 16 सीनियर में लड़कियों में नेहरू सदन प्रथम स्थान पर रहा ।
· अण्डर 16 सीनियर में लड़कियों में सुभाष सदन द्वितीय स्थान पर रहा ।
· अण्डर 14 जूनियर में लड़कों में सुभाष सदन प्रथम स्थान पर रहा।
· अण्डर 14 जूनियर में लड़कों में टैगोर सदन द्वितीय स्थान पर रहा।
· अण्डर 16 सीनियर में लड़कों में टैगोर सदन प्रथम स्थान पर रहा।
· अण्डर 16 सीनियर में लड़कों में नेहरू सदन द्वितीय स्थान पर रहा।
प्रधानाचार्या जय श्री गर्ग ने कहा कि हर विद्यार्थी को प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वयं को सिद्ध करना चाहिए। खेल हमारे मन में एकता व आत्मविश्वास की भावना भरते हैं। इन प्रतियोगिताओं के जरिए ही छात्रों में छिपी प्रतिभा उभर कर सामने आती है
बच्चों को बधाई देते हुए उनकी प्रशंसा की और कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। हार और जीत तो सिक्के के दो पहलू हैं यदि एक टीम हारेगी नहीं तो दूसरी टीम विजेता कैसे बनेगी। अंत में टैगोर सदन विजयी रहा। विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।