राजीव परुथी को काउंसिल फॉर मीडिया एंड सैटलाइट ब्रॉडकास्टिंग का स्टेट प्रेसिडेंट बनाया गया।

admin  6 months, 3 weeks, 3 days ago Top Stories

Panipat AAJKAL: पीसीसी  एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी को काउंसिल फॉर मीडिया एंड सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग (सीएमएसबी)  स्टेट प्रेसिडेंट हरियाणा के पद की जिम्मेदारी दी  मौके पर मौजूद डॉक्टर बी के बंगारी अध्यक्ष  काउंसिल फॉर मीडिया एंड सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग (सीएमएसबी) ने कहा पिछले काफी वर्षों से राजीव परुथी के श्रेष्ठ कार्यों को देखते हुए हमने हरियाणा स्टेट प्रेसिडेंट के  पद की जिम्मेदारी दी है यह जिम्मेदारी देते हुए हमें बड़ी खुशी महसूस हो रही है क्योंकि राजीव परुथी एक मोटिवेशनल ट्रेनर है टीम वर्क को अच्छी तरह समझते हैं एवं बड़े-बड़े उच्च अधिकारियों को प्रशासन को एवं नेताओं को मोटिवेशन एवं मंच का डर दूर करने की क्लास देते हैं इस मौके पर राजीव परुथी ने शपथ ली के मैं ईमानदारी से काम करूंगा एवं इस पद की गरिमा को बनाकर रखूंगा अध्यक्ष बी के बंगारी  ने कहा काउंसिल फॉर मीडिया एंड सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग (सीएमएसबी)   मीडिया उत्पादक स्तर पर उत्साहित करने के दृढ़ विश्वास पर आधारित है। यह देश के सभी नगरों एवं महानगरों में  स्थित है यह उन सभी महत्वाकांक्षी और कामकाजी पत्रकारों के लिए है जो अपने हितों के लिए खुलकर आवाज उठाते हैं, जिससे उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता का एक निर्धारित स्तर प्राप्त करने में मदद मिलती है। इस प्रकार सीएमएसबी बहुत सम्मानित प्रसिद्ध नामों की सम्मानित उपस्थिति में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का एक खुला मंच है जो इस मिशन के उद्देश्यों को काफी हद तक आगे बढ़Iता है  एक ऐसे उद्देश्य के लिए हमसे जुड़ें जो न केवल व्यक्ति के भविष्य के लक्ष्यों को आकार देने में मदद करेगा बल्कि संपूर्ण मीडिया समुदाय के विकास को भी ऊपर उठाएगा इस मौके पर राजीव परुथी  ने सभी अधिकारियों एवं उच्च पदाधिकारी का धन्यवाद किया और भविष्य में इसी तरह जुड़े रहने को कहा और पानीपत जनता का तहे दिल  से धन्यवाद किया मौके पर अमित अनुज दीपक ललित साहिल गौरव आदि मौजूद रहे

img
img