किसानों की सुविधा का रखा जा रहा विशेष ध्यान
PANIPAT AAJKAL ,14 अप्रैल। जिला उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। मंदिरों में खरीद का कार्य 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है 13 अप्रैल तक
मंडियों में 1143628 क्विंटल की आवक हुई है व 744609.5 की खरीद हुई है और 200053 क्विंटल की अब तक लिफ्टिंग हुई है । उपायुक्त ने बताया कि सभी मंडियों में खरीद का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि बाबरपुर मंडी में अब तक 101025 क्विंटल की कुल आवक हुई व 88591 क्विंटल की खरीद हुई और 52834 की लिफ्टिंग हुई है। उपायुक्त ने बताया कि पानीपत मंडी में 151761की आवक हुई व 115027 क्विंटल की खरीद हुई व 30607 की लिफ्टिंग हुई है। उपायुक्त ने बताया कि बबैल मंडी में 17721 की आवक हुई व 115027 की खरीद हुई। 5716 की लिफ्टिंग हुई। उपायुक्त ने बताया कि बापौली मंडी में 86123 की आवक हुई व 40682 की खरीद हुई और 8500 की लिफ्टिंग हुई है । उपायुक्त ने बताया कि सनौली में 1703 की। आवक और 12806 की खरीद हुई। इसी प्रकार समालखा मंडी में 372763 की आवक 255801.5 की खरीद हुई और 45375 कि लिफ्टिंग हुई है। उपायुक्त ने बताया कि मतलोडा मंडी में 134320 की आवक और 64240 की खरीद हुई और 18405 की लिफ्टिंग हुई है।
छिछरना में 37639 की आवक हुई और 19611 की खरीद हुई व 620
लिफ्टिंग हुई। इसी प्रकार उरलाना कलां में 3619 की आवक हुई और
3619 की ही खरीद हुई। उपायुक्त ने बताया कि इसराना मंडी में 202984 की आवक, 127211 की खरीद और 37996 की लिफ्टिंग हुई है। नौल्था में की आवक नहीं और ना ही खरीद की कोई सूचना है। उपायुक्त ने बताया कि अहर मंडी से 22660 की आवक व 3200 की खरीद हुई है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लिफ्टिंग में और तेजी लाएं व किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखें।