स्काईलार्क टूरिस्ट रिजॉर्ट का पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

admin  1 week, 4 days ago Top Stories

- व्यवस्थाओं का लिया जायजा, किसी भी लापरवाही को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गम्भीर

 PANIPAT AAJKAL  , 14 अप्रैल। प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने सोमवार शाम जीटी रोड स्थित स्काईलार्क टूरिस्ट रिजॉर्ट का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने रिजॉर्ट की ऑनलाइन बुकिंग की अपडेट स्थिति को जाना व एक माह का रिकार्ड जांचा। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि टूरिस्ट काम्प्लेक्स आने वाले किसी भी आगन्तुक को कोई परेशानी नहीं होनी चहिए।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यमुनानगर में विकसित भारत-विकसित हरियाणा समारोह के बाद लौटते समय विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा जीटी रोड स्थित स्काईलार्क टूरिस्ट रिजॉर्ट पहुंचे तथा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रिसेप्शन पर ही कमरों की ऑनलाइन बुकिंग की स्तिथि व पिछले एक माह का रिकार्ड जांचा। इसके बाद रिजॉर्ट काम्प्लेक्स में विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्रबंधक कर्मबीर सिंह से ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी टूरिस्ट काम्प्लेक्सों को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो आगन्तुकों का विशेष ध्यान रखें। काम्प्लेक्स में सफाई व अन्य किसी भी विषय को लेकर लापरवाही न बरती जाए। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गम्भीर हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठक करके हरियाणा के पर्यटन को दुनिया के मानचित्र पर लेकर जाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है, इसको लेकर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ बैठक हो चुकी हैं, उन्होंने बजट में भी प्रदेश के अंदर एनसीआर क्षेत्र में डिज्नीलैंड के लिए जगह व जंगल सफारी के लिए बजट का प्रावधान करने की भी मुख्यमंत्री समक्ष मांग रखी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान बजट में भी पर्यटन विभाग के 5 टूरिस्ट काम्प्लेक्सों को पीपीपी मोड़ पर संचालित करने की योजना रखी गई है, जिसको लेकर विभाग योजना तैयार कर रहा है।

img
img