निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

admin  1 week, 4 days ago Top Stories

 PANIPAT AAJKAL : आईबी पीजी महाविद्यालय में बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य व्यावसायिक उत्थान में डिजिटल मार्केटिंग का महत्व व उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन रहे। इस प्रतियोगिता में कक्षा के लगभग 12 विद्यार्थियों द्वारा अपना प्रदर्शन दिया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भूमि, द्वितीय स्थान पर अनन्या, तृतीय स्थान पर हिमांशी व कनिका रहे। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ शशि प्रभा  ने विद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन पर उनको बधाई देते हुए कहा कि आज इस प्रतियोगिता के युग में इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया जा सकता है इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चे आने वाले समय में अपनी लेखन प्रतियोगिता में निखार ला सकते हैं। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों के सफल प्रदर्शन पर उनको बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों के लिए भविष्य में पत्रकारिता क्षेत्र इत्यादि में रोजगार के  अवसर खुल जाते हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा की मेंटर साक्षी मुंजाल के द्वारा किया गया।

img
img