PANIPAT AAJKAL : हरिनगर, 14 अप्रैल 2025 — बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर वार्ड नं. 26 हरिनगर में भव्य कार्यक्रम “एक शाम बाबा साहेब के नाम” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बाबा साहेब के विचारों, उनके योगदान और सामाजिक न्याय के प्रति उनके समर्पण को समर्पित था। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें बाबा साहेब के जीवन और विचारों पर आधारित गीत व नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “बाबा साहेब केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। उन्होंने जीवनभर वंचित वर्गों, महिलाओं और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उन्होंने भारत को एक समतामूलक और लोकतांत्रिक संविधान दिया, जो आज भी हमारे लोकतंत्र की नींव है।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय को प्राथमिकता दे रही है। हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों का उल्लेख करते हुए मंत्री जी ने बताया कि कैसे सरकारी स्कूलों और कॉलेजों की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाया जा रहा है, ताकि हर वर्ग के बच्चे समान अवसर पा सकें।
कार्यक्रम में वार्ड 25 से पार्षद मनजीत कौर,पार्षद अश्वनी सन्धु,पार्षद बिट्टू प्रजापत, मंडल अध्यक्ष अतर सिंह, प्रधान राजपाल हरिनगर, सोनू क़ुराडिया, राधेश्याम ,सुरजीत प्रधान,ईश्वर सरदार,कपिल राणा,डॉ संजय चहल,हरपाल मान, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। आयोजकों ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का कार्यक्रम में आने के लिए आभार व्यक्त किया और सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे बाबा साहेब के सिद्धांतों को जीवन में अपनाएं और एक समतामूलक समाज के निर्माण में सहयोग करें।